Beltron 8000 Executive Assistant Vacancy 2021
Beltron बेल्ट्रॉन के माध्यम से प्रदेश की पंचायतों में 8000 कार्यपालक सहायकों की बहाली की जाएगी। यह बात पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन् होंने कहा कि पंचायतों को मजबूत और मजबूत किया जाएगा। बिहार सरकार प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करेगी। पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर खोले जाने हैं, ताकि आम लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने की जरूरत न पड़े। विभाग द्वारा अब तक 7600 पंचायत कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति की जा चुकी है। प्रत्येक पंचायत में एक और कार्यपालक सहायक की बहाली की जाएगी।
इन्हें बेल्ट्रॉन के जरिए रखा जाएगा। परीक्षा में शामिल होकर पंचायत कार्यपालक सहायकों की बहाली की जाएगी। सवालिया लहजे में उन्होंने राजद से कहा कि पार्टी दिव्यांग हो गई है। राजद में नेता, नीति और नेतृत्व का घोर अभाव है। वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि तेज प्रताप प्रतिभाशाली हैं।
राजद को उनकी प्रतिभा का लाभ उठाना चाहिए। तेजस् वी ने सोचा कि जो लोग परिवार में प्रतिभा का सम्मान नहीं कर सकते, वे राज्य के लिए क्या अच्छा कर सकते हैं। आम लोगों से अपील है कि वे पेड़ न काटें। फुलवारीशरीफ के राजेश कुमार, बेगूसराय के हितेश कुमार, खगड़िया के चंदन कुमार, मधुबनी के दीपक कुमार, चिडिय़ालैंड पटना के मनोज कुमार, हरनौत के अभिरामकुमार सिंह ने अपनी शिकायतें उठाईं, जिनका निस्तारण दोनों मंत्रियों ने किया।
How To Apply :👉
बिहार में नई 8366 कार्यपालक सहायक भर्ती||Bihar new executive assistant vacancy|Beltron new deo exam
Beltron ek Contract basis job hota hai
Esme phale registration Krna hota hai uske baad exam leta hai
us basis pe job block leval ya pachyant leval ka job data yani kaha computer ki jankari jaruri hai
Oficial Website :- Click Here
executive assistant joining latest update,bihar job vacancy recruitment 2021,bihar block job vacancy 2021,bihar karyapalak sahayak news,bihar karyapalak,bihar karyapalak sahayak,bihar karyapalak sahayak vacancy 2021,bihar panchayat vacancy 2021,bihar panchayat vacancy,bihar clerk vacancy 2021,bihar deo vacancy 2021,bihar deo vacancy,bihar deo new vacancy 2021,bihar computer operator vacancy 2021,bihar job vacancy,bihar govt job vacancy,beltron deo
बिहार में नई 8000 कार्यपालक सहायक भर्ती||Bihar new executive assistant vacancy|Beltron new deo