Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025: कक्षा 12वीं रिजल्ट, इस दिन जारी, Good News @biharboardonline.com

Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025: कक्षा 12वीं रिजल्ट, इस दिन जारी, Good News @biharboardonline.com, bihar board 12th result 2025 kab aayega, bihar board inter result kab aayega 2025,bihar board exam 2025 news today, bihar board inter result 2025 date.

Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025:

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा आधिकारिक नोटिस में साफ-साफ स्पष्ट कर दिया गया है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट फरवरी माह में घोषित किया जाएगा जिसको लेकर बोर्ड के द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है, बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी 2025 से लेकर 15 फरवरी 2025 तक आयोजित हुई जिसका परिणाम मार्च में घोषित किया जाएगा और कॉपियां का मूल्यांकन 26 फरवरी से लेकर 8 मार्च 2025 तक संपन्न कर लिया जाएगा | इस लेख में विस्तार पूर्वक Bihar Board 12th Result kab aaayega 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं और साथी रिजल्ट कैसे चेक करना है …पूरा लेख पढ़ें…

Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025: Overview

Name Of Board Bihar School Examination Board,BSEB
Name of Article Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025
Category Result
Session 2023-25
12th Exam Date 01 february to 15 february 2025
Bihar Board 12th Result release date march 2025
Result Check Mode Online
Official Website www.biharboardonline.com
Join Whatsapp Group Click Here

Bihar Board 12th Result kab aayega 2025

यदि आप भी बिहार बोर्ड से कक्षा 12वीं वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल हुए हैं और अपने परीक्षा परिणाम(result) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है, बोर्ड के द्वारा कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 01 फरवरी 2025 से लेकर 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट मार्च 2025 में घोषित होने वाली है जिसको लेकर बोर्ड के द्वारा तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर इंटर वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन किया जाएगा। बोर्ड ने साफ-साफ स्पष्ट कर दिया है कि इंटर रिजल्ट मार्च में ही घोषित किया जाएगा जिसको लेकर रिजल्ट का तैयारी, जोरो शोरो से शुरू कर दिया गया है |

Inter Copy Checking 2025: New Updates

बीएसईबी के द्वारा इंटर कॉपियों का मूल्यांकन दिनांक 27 फरवरी 2025 से शुरू कर दिया जाएगा, और 6 मार्च 2025 तक इंटरकॉपियों का मूल्यांकन संपन्न कर लिया जाएगा और उसके बाद बोर्ड के द्वारा टॉपर वेरिफिकेशन कार्य करके रिजल्ट(result) घोषित कर दिया जाएगा, बोर्ड पिछले साल की अपेक्षा वर्ष 2025 का रिजल्ट नई तकनीकी के माध्यम से तैयार किया जा रहा है | इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में कुल 12.92 लाख परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए जिनके लिए लगभग 1522 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें सदाचार मुक्त परीक्षा लिया गया, बोर्ड ने वर्ष 2025 में बहुत कराई पूर्वक परीक्षा लिया है इसलिए रिजल्ट बेहतर होने की पूरी संभावना जताई जा रही है |Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025

Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025
Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025

Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025: 12वीं रिजल्ट में क्या-क्या जानकारी मिलेगा ?

इंटरमीडिएट शैक्षणिक सत्र 2023-25 परीक्षा परिणाम(result) में नीचे दिए गए संपूर्ण जानकारी रहने वाला है और विद्यार्थी को यह जान लेना आवश्यक है कि उनके रिजल्ट में क्या-क्या जानकारी रहने वाला है | यदि कोई विद्यार्थी 30 मार्क्स , 30 मार्क्स प्रत्येक सब्जेक्ट में लाते हैं तो वह पास होते हैं और उसे कम लाने वाले विद्यार्थी फेल |

  • BSEB Unique Id
  • Student Name
  • Father Name
  • School/College Name
  • Roll Code
  • Roll No
  • Registration number
  • Faculty
  • Marks of Details
  • Subject & marks
  • Final Result
  • Aggregate marks
  • Result/division

Bihar Board 12th Result 2025: कक्षा 12वीं पैसिंग मार्क्स ?

यदि आप भी इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल हुए हैं और यह जाजानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का पासिंग प्रतिशत कितना है, तो आप सभी परीक्षार्थी के लिए यह जानकर खुशी होगी प्रत्येक 100 मार्क्स के विषय में 30 मार्क्स पासिंग मार्क्स है और जिसमें प्रैक्टिकल है उसमें 33 मार्क्स आना आवश्यक है प्रैक्टिकल को लेकर | सभी विद्यार्थी ध्यान दें यदि कोई विद्यार्थी पासिंग मार्क्स की क्राइटेरिया नहीं पूरा करते हैं तो fail हो जाएंगे, और बोर्ड ने नोटिस मियां भी बताया है यदि कोई विद्यार्थी प्रैक्टिकल की परीक्षा में शामिल नहीं हुई तो भी उन्हें फेल कर दिया जाएगा | इंटर विद्यार्थी को प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 30% या 33% मार्क्स होना आवश्यक है |Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025

  • 150-224 = 3rd Division
  • 225-299 = 2nd Division
  • 300-500 = 1st Division
Bihar Board 12th Topper Verification 2025: टॉपर वेरिफिकेशन कब और कैसे होता है ?

बीएसईबी के द्वारा जब कॉपी मूल्यांकन का कार्य समाप्त कर लिया जाता है उसके बाद बोर्ड के द्वारा फाइनल रिजल्ट तैयार कर लेने के बाद, जो भी टॉप के परीक्षार्थी बचते हैं जिनका मार्क्स 450+ मार्क्स लाने वाले परीक्षार्थी का बोर्ड के द्वारा टॉपर वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड ऑफिस पटना बुलाया जाता है | उनका इंटरव्यू होता है उसके बाद उनका रैंक डिसाइड होता है और उसके बाद बोर्ड के द्वारा इंटर रिजल्ट की घोषणा कर दिया जाता है और साथी लगभग हर साल 300 से 500 परीक्षार्थी का टॉपर वेरिफिकेशन के लिए कॉल जाता है और जिसमें से स्टेट टॉपर और जिला टॉपर बनते हैं |Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025

Bihar Board 12th result 2025: रिजल्ट जारी करने से पहले, ये कार्य पूरा होता है-
  1. Answer Sheet(omr) घोषित
  2. OMR Copy व थ्योरी कॉपी का मूल्यांकन
  3. Topper Verification
  4. Result Uploading & Online
  5. After, Result Publish

ऊपर दिए गए स्टेप्स को सबसे पहले बोर्ड के द्वारा पूरा किया जाता है उसके तत्पश्चात रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है जिसे परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट व www.biharboard.co के माध्यम से देख पाएंगे |

How to Download 12th Result 2025 ?

बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट चेक करने हेतु सभी परीक्षार्थी को नीचे दिए गए स्टेप्स को समझ लेना और फॉलो करके आसानी से रिजल्ट चेक कर पाएंगे, और साथी बिहार बोर्ड से संबंधित हर एक जानकारी सबसे पहले अपने के लिए हमेशा टाइप करें www.educationgalaxy.in और हर एक जानकारी से अपडेटेड रहना आवश्यक है |Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025,  के माध्यम से result आसानी से देख पाएंगे |

Step 1- इंटर रिजल्ट चेक करने के लिए, टाइप करें आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.com व seniorsecondary.biharboardonline.com |

Step 2- आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, Bihar Board 12th Result 2025 के बटन पर क्लिक करना है |

Step 3- जैसे क्लिक कीजिएगा आपके सामने नया पेज खुलकर सामने आएगा |

Step 4- उसके बाद परीक्षार्थी अपना पूरा विवरण भरना है |

Step 5- परीक्षार्थी रोल कोड व Roll Number दर्ज करके आसानी से inter result 2025 देख पाएंगे |

Note -12th Result 2025, बिहार बोर्ड इंटर 2025 रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है जिसके माध्यम से परीक्षार्थी रिजल्ट चेक कर पाएंगे और साथी बिहार बोर्ड से रिजल्ट से संबंधित हर एक जानकारी सबसे पहले, पाने के लिए Whatsapp Group से जरूर जुड़ जाए |

Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025 ~ Quick Link
Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025 Link 1
Link 2
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here

 

Read Also-Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025

https://educationgalaxy.in/bihar-board-12th-result-2025-download/

https://educationgalaxy.in/bihar-board-12th-result-2025/

Leave a Comment