Board Exam में Copy कैसे लिखें?|Bihar Board Exam 2022 Copy कैसे लिखें | Bihar Board Exam 2022

Board Exam में Copy कैसे लिखें?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस नए पोस्ट में दोस्तों मैं आपको बताने वाला हूं की एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें बहुत स्टूडेंट सब कुछ जानते हुए सभी सब्जेक्ट के बारे में अच्छे तरीके से पढ़ कर जाने के बाद वह अच्छे नंबर नहीं ला सकते हैं क्योंकि उन्हें पता नहीं होता है की एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें तो इस पोस्ट में हम लोग पूरे जानकारी लेंगे की एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें।

 

Bihar Board परीक्षा कॉपी कैसे लिखें?

दोस्तों एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें हमने टोटल 11 पॉइंट में बताया है तो आप लोग नीचे दिए गए सभी पॉइंट को अच्छी तरीके से पढ़ लीजिए अब आपको पता चल जाएगा की एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें।

Class 12th All Subjects का तैयारी FREE में करने के लिए यहाँ Click करें। 👈👈👈

1. सबसे पहले आपके पास दो या दो से अधिक पेन होना चाहिए।

2. सबसे पहले जहां आप बैठते हैं उस जगह को अच्छी तरह से देख ले कि कहीं कोई चिट्ठी पुर्जा तो नहीं है।

3. कॉपी मिलने के बाद आपको सबसे पहले अपना नाम,  फोटो, रोल नंबर, रोल कोड और ओमर शीट(OMR SHEET) को अच्छी तरीके से भरें।

4. हैंडराइटिंग (Hand Writing) फास्ट और अच्छा होना चाहिए।

5. पुरे क्वेश्चन (Question) को अच्छी तरीके से पढ़ना चाहिए।

6. आपको यह पूरी तरीके से क्लियर (Clear) होना चाहिए कि कौन सा क्वेश्चन (Question) कितना मार्क्स (Marks) का पूछा गया है।

7. कोशिश करें कि सभी क्वेश्चन (Question) का आंसर अपने शब्दों में दें।

8. जो भी क्वेश्चन (Question) का आंसर जितना शब्दों में देने के लिए बोला जाए उतना में ही दे।

9. कॉपी पर कभी भी कट – फट नहीं रखना चाहिए।

10. जो भी क्वेश्चन (Question) में फुल कॉन्फिडेंस (Full Confidence) हो उसी क्वेश्चन (Question) को सबसे पहले करें।

11. कोशिश करें कि सभी क्वेश्चन का आंसर (Answer) दे।

Board Exam 2022 की तैयारी FREE में करने के लिए यहाँ Click करें। 👈👈👈

Leave a Comment

You cannot copy content of this page