BRABU UG Admission 1st Merit List 2021

BRABU UG Admission 1st Merit List 2021 : BRABU UG PART 1 Merit List 2021 सत्र 2021-24 के लिए स्नातक पार्ट वन में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की पहली मेरिट सूची बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय जारी कर रही है।

BRABU UG Admission 1st Merit List

Name of University Babasaheb Bhimrao Ambedkar University
Article BRABU UG Admission 2021 1st Merit List
Session 2021-24
Merit List Release Date Coming Soon
Courses BA, BSC & BCOM
Application Form UG Admission
Official Website brabu.net

BRABU UG Admission 2021 Merit List Details

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय इंटरमीडिएट के प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट सूची जारी करेगा ऑनर्स कोर्स में प्रवेश का लाभ उठाने के लिए छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 45 परसेंट अंक प्राप्त करना अति आवश्यक है।

BRABU UG Admission 2021 इस बार कितने सीटों पर होगी नामांकन?

BRABU UG Admission 1st Merit List विश्वविद्यालय से समानता प्राप्त कुल कॉलेजों की संख्या 90 हैं जिसमें ऑनर्स के लिए विभिन्न विषयों की पढ़ाई की जाती है इन सभी कॉलेजों में लगभग 1.65 लाख सीट निर्धारित किए गए हैं जबकि नामांकन के लिए जो छात्र का ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ है उनकी संख्या 1.39 लाख 245 ही है लगभग 25000 सीटें अभी भी खाली है आवेदन के डेट नहीं बढ़ाने के कारण यह सीट इस बार खाली ही रह जाएगा।

इसे भी पढे – BRABU PG 2nd Semester Exam

How to check BRABU UG Admission 2021 Merit List?

  • Brabu के ऑफिशल वेबसाइट brabu.edu.in पर जाएं
  • वेबसाइट के होम पेज पर UG Admission Merit List 2021 लिंक पर क्लिक करें
  • मेरिट लिस्ट का नया पेज ओपन हो जाएगा
  • यहां अपने विषय के मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें
  • डाउनलोड किए गए BRABU UG Admission 2021 Merit List सूची में अपना नाम सर्च करें
  • उसके बाद डाउनलोड करके प्रिंटआउट को संभाल कर रखें

Inportent Date

1st Merit List Release Date September 2021
Start of admission in colleges September 2021
Start of academic session 2021-24 September 2021

इस बार नामांकन के लिए कौन से विषय में कितने विद्यार्थी ने आवेदन किया हैं?

डॉ ललन झा ने बताया कि नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 16 अगस्त तक स्कूल 139245 आवेदन प्राप्त हुआ है | जिसमें सबसे ज्यादा आवेदकों की संख्या इतिहास इतिहास ऑनर्स हुआ है ।

BRABU UG Admission 1st Merit List  दूसरे नंबर पर आप संकाय का भूगोल है भूगोल में 17770 आवेदन जमा हुआ है, आर्ट्स संकाय में ही हिंदी में 14,978, मनोविज्ञान में 12578 व गृह विज्ञान में 11006 आवेदक प्राप्त हुआ है बताया जाता है कि कॉलेज में निर्धारित सीट से ज्यादा आर्ट्स में कई विषयों में आवेदन प्राप्त हुआ है।

BRABU UG 1st Merit List 2021 –

मेरिट लिस्ट के आधार पर जगह नहीं मिलने पर कम अंक वाले छात्रों को अपना विषय चॉइस बदलाव भी करना पड़ सकता है | इसके अलावा कॉमर्स संकाय में अलग-अलग विषय में लगभग 10000 आवेदन प्राप्त हुआ है सबसे ज्यादा आवेदन अकाउंट सब्जेक्ट में नामांकन के लिए 7850 आया है।

इसे भी पढे – Ofss Bihar Inter 2nd Merit list

Bihar University UG Admission 2021 Required Documents

  1. Online application form filled copy
  2. Merit List
  3. Photo
  4. HSC Marksheet (Class 12th)
  5. HSC Certificate (Class 12th) (Optional)
  6. SSC Certificate (Class 10th)
  7. SSC Marksheet (Class 10th)
  8. School/College Leaving Certificate (Optional)
  9. Migration Certificate
  10. Cast Certificate
  11. Photo ID proof (for entering number)- Aadhar Card, Voter ID, Pan Card

BRABU UG Admission 2021 Merit List List✔

1St Merit List Click Here
Click Here

Applicant Login*

Click Here
Click Here
Click Here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page