OFSS Bihar Board Inter Admission 2022: इन्टर में नामांकन करने के लिए यहाँ Click करें , Education Galaxy

OFSS Bihar Board Inter Admission 2022: इन्टर में नामांकन करने के लिए यहाँ Click करें , Education Galaxy

OFSS Bihar Board Inter Admission 2022:

तो दोस्तों आज से इंटर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जैसे कि आप सभी को पता होगा कि 22 जून से ही , इंटर में सभी छात्र नामांकन के लिए Apply कर सकते हैं Link को जो Active कर दिया गया तो सभी छात्र जो है तो सभी Apply …पूरा पोस्ट ध्यान पूर्वक पढ़ें…

अतः आप सभी का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा इंटर में नामांकन की तिथि जारी कर दी है यदि आप बिहार बोर्ड से इंटर करना चाहते हैं तो आप दिनांक 22.06.2022 से 30.06.2022 तक ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि निर्धारित की गई है इंटर में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इसके साथ हैं नामांकन से जुड़ी हर जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है तो आप किस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ियेगा और हो सके तो अपने सभी दोस्तों के पास इस पोस्ट को जरुर शेयर कीजिएगा ताकि उन्हें भी इंटर में नामांकन से जुड़ी सभी जानकारी मिल सके और अपना नामांकन करा सके

Bihar Board Intermediate Admission 2022 Highlight

योजना का नाम Bihar Board Intermediate 11th Admission 2022
बोर्ड का नाम Bihar School Examination Board Patna
एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से
Inter Admission Date  22/6/2022 
Last date of Editing online Application form 30/6/2022 
Declaration of Merit list July 3rd Week (संभावित तिथि )
एप्लीकेशन फी 300 rs
ऑफिशियल वेबसाइट www.ofssbihar.in ( Live Now )
लाभार्थी बिहार 11वीं में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं
Official Notification Click Here

Ofss Bihar 11th admission online 2022-आवेदन Date हुआ जारी 

लंबे समय के इंतजार के बाद बिहार बोर्ड के द्वारा आखिरकार इंटर में नामांकन की तिथि को आज जारी कर दिया है यदि आप बिहार बोर्ड से इंटर करना चाहते हैं तो आप दिनांक 22.06.2022 से 30.06.2022 तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं वही बिहार बोर्ड के अलावा CBSE, ICSE एवं अन्य बोर्ड के होते ने विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन आवेदन देने के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा क्योंकि सीबीएसई एवं आईसीएससी बोर्ड के मैट्रिक 10वीं परीक्षा का परीक्षा फल रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है|

OFSS Bihar Board Inter Admission 2022
OFSS Bihar Board Inter Admission 2022

अतः , जब भी CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षा फल जारी किया जाएगा तब CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रथम चयन सूची( First Selection List) जारी की जाएगी अथार्त CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों को भी बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों की भांति हैं प्रथम चयन सूची (First Selection List) के आधार पर नामांकन लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा|

हमारे Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ :- Click Here

Bihar Board 11th Admission Eligibility

अगर आप भी BSEB 11th Admission के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता हैं होनी आवश्यक है ।

  • ➡️ सबसे पहले आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • ➡️ आपने दसवीं के परीक्षा को उत्तीर्ण किया हो (You must Be Pass, Clear Bihar board 10th exam )
  • ➡️ आपने दसवीं की परीक्षा सरकारी मान्यता प्राप्त किसी संस्था या यूनिवर्सिटी से पास किया ।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन की प्रक्रिया ।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन 2022 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन OFSS Bihar Portal के माध्यम से करना होगा इस पोर्टल पर पंजीकरण के बाद Merit list निकाली जाएगी इसमें आपको नाम देखना होगा और संबंधित कॉलेज में अपना दाखिला लेना होगा ।

Bihar Board 11th Intermediate Admission Required Document 2022

Bihar Board 11th Intermediate Admission 2022 के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप इन सभी दस्तावेज को सही से स्कैन करें ताकि आपके आवेदन को OFSS Bihar Portal के द्वारा खारिज नहीं किया जा सके ।

  1. ➡️ मैट्रिक मार्कशीट
  2. ➡️ मैट्रिक रोल नंबर
  3. ➡️ रोल कोड
  4. ➡️ आपका पूरा नाम
  5. ➡️ मोबाइल नंबर
  6. ➡️ ईमेल आईडी
  7. ➡️ हाल ही में आपकी खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो

हमारे Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ :- Click Here

OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश

  • OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं |
  • आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं| अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें |
  • आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा , उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सुचना आपको ईमेल ,SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी |
  • इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 300 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है :
    • आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 300 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं |
    • Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Online Payment through Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Offline Payment through Bank Challan(बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)
  • आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी |
  • मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |
  • आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें |
  • अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |
  • यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा| अत : यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें |
OFSS Bihar Board Inter Admission 2022
OFSS Bihar Board Inter Admission 2022

Bihar Board Intermediate 11th Admission Complete Process 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं इस बार 11वीं में दाखिले के लिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना है मैंने आपको सभी नियम और शर्तों के बारे में जानकारी आर्टिकल के ऊपर में दे दी है चलिए बात करते हैं 11th Admission Online Bihar Board कैसे किया जाए ?

  • ➡️ सबसे पहले आपको OFSS Bihar के आधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाना होगा , OFSS Bihar Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ जैसे ही आप Inter admission online 2022 आधिकारिक वेबसाइट OFSS portal पर जाते हैं इसका Home Page आपके सामने खुलकर आ जाता है आपको थोड़ा नीचे स्क्रोल डाउन करना है और यहां पर आपको Common Application Form for Admission in Intermediate Colleges and Schools नाम से एक लिंक देखने को मिलेगा । जैसा यहां दिखाया गया है । 👇👇

Common Application Form for Admission in Intermediate Colleges and Schools

  • ➡️ आपको Common Application Form for Admission in Intermediate Colleges and Schools के लिंक पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ अब आपके सामने OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश खुलकर आ जाएंगे जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇👇

OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश

  • ➡️ सबसे नीचे आपको मैंने ऊपर लिखी निर्देशों को अच्छे से समझ लिया है एवं मैं फॉर्म भरने के लिए तैयार हूं” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको आवेदन करने हेतु यहां क्लिक करें कि लिंक पर क्लिक करना होगा जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

ofss portal bihar addmission link , ofss Bihar 11th Admission Online 2021

  • ➡️ जैसे ही आप आवेदन करने हेतु के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने Common Application Form for Admission to Intermediate Course Season 2022-23 का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाता है , जैसा यहां दिखाया गया है । 👇👇

Common Application Form for Admission to Intermediate Course Season 2020-22 ,ofss Bihar 11th Admission Online 2021

  • ➡️ इस आवेदन फॉर्म को आप ध्यान पूर्वक भरेंगे और मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करेंगे ।
  • ➡️ सभी दिए गए टर्म्स और कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और आवेदन शुल्क ₹300 का भुगतान करने पर क्लिक करेंगे ।
  • ➡️ अब आपको यहां पर ₹300 का भुगतान करना होगा और जैसे ही आप fee का भुगतान कर देते हैं आपको यहां पर एक रसीद दिख जाएगी जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

ofss bihar payment slip

  • ➡️ जैसे ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल होगा आपके सामने एक पेमेंट की स्लिप खुलकर आएगी इसे आप Download और Save करके रख ले ।
  • ➡️ आपने जब रजिस्ट्रेशन किया उस समय जो आपकी यूज़र आईडी पासवर्ड थी उसे ध्यान में रखें ताकि भविष्य में दोबारा पोर्टल को लॉगिन कर मेरिट लिस्ट चेक कर सके ।

हमारे Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ दबाएँ : Click Here

BSEB Inter Admission Online Apply 2022: बिहार बोर्ड इन्टर Admission Online शुरू है यहाँ से करें Apply

Important Link For You
Apply Online  Click Here
Student Login Click Here
Download Prospectus Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
आवेदन कैसे करे  Click Here
Join Telegram Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page