Physics Viral Question 12th 2022 || Physics Viral Question 12th 2022 Bihar Board – Education Galaxy

Physics Viral Question 12th 2022 || Physics Viral Question 12th 2022 Bihar Board – Education Galaxy

12th physics viral Question 2022
12th physics viral Question 2022 -Education Galaxy

                        खण्ड-अ / SECTION – A
           वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें । किन्हीं 35 प्रश्नों का उत्तर दें। (35×1=35)

Question Nos. 1 to 70 have four options, out of which only one is correct. You have to mark your selected option, on the OMR-Sheet. Answer any 35questions. (35×1= 35)
1. किसी आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर विद्युतीय तीव्रता का मान होता है-
The electric intensity inside a charged hollow sphere is
(A) E0σ                        (B) σ/E0
(C) शून्य                       (D) E0/2

2. तीन संधारित्र जिनमें प्रत्येक की धारिता C है श्रेणी क्रम में जोड़े गए हैं परिणामी धारिता का मान होगा- Three capacitors each of capacity C are connected in series. The resultant capacity will be in
(A) 3C                            (B) 3/C
(C) C/3                          (D) 1/3C

3. एक लौह चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकशीलता (Permeability) μ है- Permeability u of a ferromagnetic substance
(A) μ > 1                       (B) μ = 1
(C) μ <1                        (D) μ= 0

4. ध्रुव प्रबलता का S.I. मात्रक है- S.I. unit of pole strength is
(A) N                           (B) N/A-m
(C) A-m                       (D) T

5. विद्युत हीटर में जिस तत्व का व्यवहार किया जाता है वह है- Which element is used in electric heater ?
(A) ताम्बा copper                 (B) प्लेटिनम platinum
(C) टंगस्टन Tungsten           (D) निक्रोम Nichrome

6. व्हीटस्टोन ब्रिज से मापा जाता है- Wheat stone’s bridge is used in measuring
(A) उच्च प्रतिरोध High resistance
(B) निम्न प्रतिरोध Low resistance
(C) उच्च तथा निम्न प्रतिरोध Both high and low resistance
(D) विभवान्तर Potential difference

7. एक आवेशिक चालक का क्षेत्र आवेश घनत्व σ है। इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है- The area of a charge conductor is the charge density σ. It has an electric field value
(A) σ / 2ε0                   (B) σ / ε0
(C) 2σ / ε0                   (D) σ / 3ε0

8. प्रतिघात का मात्रक है- The unit of reactance is
(A) ओम Ohm                   (B) फराड Farad
(C) एम्पेयर Ampere            (D) म्हो Mho

9. शीर्ष धारा ।, और वर्ग मूल धारा Irms में संबंध है-The relation between peak current I, and root mean square current Irms is
(A) I0 = √2 Irms           (B) I0 = Irms
(C) I0 = 2 Irms             (D) I0 = Irms/ √2

10. एक निकट दृष्टिकोण से ग्रसित व्यक्ति स्पष्ट देखने के लिए व्यवहार करता है- A short sighted person uses for clear vision
(A) उत्तल लेन्स Convex lens
(B) अवतल लेन्स Concave lens
(C) बेलनाकार लेन्स Cylindrical lens
(D) द्विनाभ्यान्तर लेन्स Bi-focal lens

11. एक पतले प्रिज्म जिसका अपवर्तनांक μ है का न्यूनतम विचलन कोण है –The angle of minimum deviation for thin prism of refractive index (μ) is —
(A) (1 – μ) A
(B) (μ – 1) A
(C) (μ + 1)A
(D) (μ + 1)A2

12. प्रकाश के अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति की पुष्टि करता है- Transverse nature of light is shown by
(A) व्यतिकरण ) Interference
(B) परावर्तन Reflection
(C) ध्रुवण Polarisation
(D) वर्ण विक्षेपण Dispersion

13. किसी पदार्थ का परावैद्युत नियतांक हमेशा अधिक होता है- The dielectric constant of a substance is always higher-
(A) शून्य से                       (B) 0.5 से
(C) 1 से                           (D) 2 से

14. चुम्बकीय क्षेत्र (B) तथा विद्युत क्षेत्र E के अनुपात (B/E) का मात्रक होता है- The unit of ratio of magnetic field B and electric field E. (B/E) is
(A) ms-1                            (B) sm-1
(C) ms                               (D) ms-2

15. इनमें कौन आवेश रहित है?- Which one of the following is charge less ?
(A) अल्फा कण Alpha particle
(B) बीटा कण Beta particle
(C) फोटॉन कण Photon particle
(D) फोटॉन Proton

16. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी अवरक्त भाग में नहीं पड़ती है? –Which series of hydrogen spectrum does not lie in infrared region?
(A) हम्फ्रीस श्रेणी Humphreys series    (B) फुंड श्रेणी Pfund series
(C) ब्रैकेट श्रेणी Bracket series            (D) लाइमन श्रेणी Lyman series

17. किलोवाट-घंटा (KWh) मात्रक है- The kilowatt-hour (KWh) unit is
(A) शक्ति का power             (B) ऊर्जा का Energy
(C) बल-आघूर्ण का torque      (D) इनमें कोई नहीं None of these

18. जितने समय में किसी रेडियोएक्टिव पदार्थ की राशि अपने प्रारंभिक परिमाण की आधी हो जाती है, उसे कहते हैं- Time during which the amount of radioactive substance becomes half of its initial amount is called —
(A) औसत आयु Average life              (B) अर्ध आयु Half life
(C) क्षय नियतांक Decay constant       (D) आवर्त काल Time period

19. n-टाइप का जर्मेनियम प्राप्त करने के लिए जर्मेनियम में मिला गया अपद्रव्य होना चाहिए-For n-type Germanium, impurity doped in Germanium, is
(A) त्रिसंयोजक Trivalent
(B) चतुः संयोजक Tetravalent
(C) पंच संयोजक Pentavalent
(D) इनमें से कोई नहीं None of these

20. डायोड का उपयोग करते हैं एक-Diode is used as
(A) प्रवर्धक की तरह Am amplifier
(B) दोलक की तरह An oscillator
(C) मॉडुलेटर की तरह A modulator
(D) रेक्टिफायर की तरह A rectifier

 

21. AND गेट के लिए बूलियन व्यंजक है- Boolean expression for AND gate is—
(A) A• B = Y                     (B) A+ B = Y
(C) A• B (recurring)= Y     (D) A+ B (recurring)= Y

22. ध्रुव प्रबलता का SI मात्रक है- The SI unit of pole strength is-
(A) N                       (B) N/A-m
(C) A-m                   (D) T

23. निर्वात में विद्युतीय परावैद्युतांक का मान है- Permittivity of free space is
(A) 9 x 109 Fm-1              (B) 1.6 x 10-9 C
(C) 8.85 x 10-12 Fm-1      (D) 8.85 x 10-9 Fm-1

24. विद्युतीय बल क्षेत्र का मात्रक है। – Unit of electrostatic field is
(A) न्यूटन मी-1               (B) वोल्ट मी-1
(C) वोल्ट मी-2                (D) डायन सेमी-1

 

25. विद्युत परिपथ के किसी बिन्दु पर धाराओं का बीजगणितीय योग होता है-The algebraic sum of all current meeting at a point is an electrical circuit is
(A) अनन्त negative               (B) धनात्मक positive
(C) शून्य zero                       (D) ऋणात्मक infinitive

26. सेल का विद्युत वाहक बल मापा जाता है- Electromotive force of cell is measure
(A) वोल्टमीटर से from ammeter
(B) आमीटर से from ammeter
(C) गैल्वेनोमीटर से from galvanometer
(D) विभवमापी से भी from potentiometer

27. विद्युत परिपथ की शक्ति है- The power of electric circuit is
(A) V2.R
(B) V2 / R
(C) V.R
(D) V2. R. I

28. गतिशील आवेश उत्पन्न करता है- Kinetic charge is origin by
(A) केवल विद्युत क्षेत्र only electric field
(B) केवल चुंबकीय क्षेत्र only magnetic field
(C) विद्युत एवं चुंबकीय क्षेत्र दोनों both electric and magnetic field
(D) इनमें से कोई नहीं None of these

29. एक आदर्श आमीटर का प्रतिरोध होता है-
The resistance of an ideal ammeter is
(A) कम small                        (B) अधिक large
(C) अनंत infinite                    (D) शून्य zero

30. निम्न में से कौन-सा नियम ऊर्जा संरक्षण के नियम पर आधरित है ?- Which is based on conservation law of energy ?
(A) लेंज नियम Lenz’s law
(B) फैराडे का विद्युत विच्छेदन नियम Faraday’s law of electrolysis
(C) एम्पियर का नियम Ampere’s law
(D) इनमें से कोई नहीं None of these

31. चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक नहीं है –
Which of the following is not SI unit of magnetic flux?
(A) Tm2                   (B) Wb
(C) Henry                (D) None

32. ट्रांसफॉर्मर का क्रोड बनाने के लिए सबसे उपयुक्त पदार्थ निम्नलिखित में से कौन है?-The material most appropriate for core of a transformer List
(A) मुलाइम इस्पात soft iron           (B) ताँबा copper
(C) स्टेनलेस स्टील stainless steel    (D) अलनीको alnico

 

34. जीवाश्म की आयु पता की जाती है : The age of the fossil is determined:
(A) कार्बन डेटिंग से From carbon dating  (B) X-ray से
(C) गामा किरण से Gama Rays               (D) लेजर Laser

 

35. किसी वस्तु का मनुष्य की आँख के रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता हैं : Image of an object on the retina of human eye is:
(A) काल्पनिक, सीधा imaginary, erect
(B) वास्तविक, सीधा Real, direct
(C) काल्पनिक, उलटा imaginary, inverse
(D) वास्तविक, उल्टा Real, inverse

36. मुक्त आकाश (निर्वात) की विद्युतशीलता-
The electronegativity of free space (vacuum)-
(A) 1 होती है
(B) 1 से ज्यादा होती है
(C) 1 से कम परंतु शून्य नहीं होगी
(D) शून्य होगी

37. परावैद्युतता की विमाएँ क्या है ?
(A) [A2T4M-1L-3]            (B) [ML-1T4]
(C) [ML2T-1A]                (D) [ML-1T-1]

38. चुंबकशीलता की विमा है- The dimension of magnetism is-
(A) MLT 2I-2                (B) MLT-2I-2
(C) MLT-2I                  (D) MLT2I2

39. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है ?
Which of the following has the highest refractive index?
(a) काँच                         (b) पानी
(c) लोहा                         (d) हीरा

40. विद्युत-परिपथ की शक्ति होती है :- [17,18A]
The power of an electric circuit is
(A) V.R                          (B) V2.R
(C) V2 / R                     (D) V2.R.I

41. 1 ओम समतुल्य है – 1 ohm is equivalent
(A) 1 वोल्ट/ऐम्पियर          (B) 1 ऐम्पियर/वोल्ट
(C) 1 वोल्ट-ऐम्पियर          (D) इनमें से कोई नहीं

42. SI मात्रक में चुंबकशीलता का इकाई है –
The unit of magnetism in the SI unit is
(A) ऐम्पियर/मीटर           (B) ऐम्पियर-मीटर
(C) हेनरी/मीटर             (D) कोई मात्रक नहीं

43. किसी परिपथ में कुल धारा का 5% धारा गैल्वोनोमीटर से प्रवाहित की जाती है। यदि गैल्वेनोमीटर का प्रतिरोध (G) हो तो शंट का मान होगा
(A) 19G
(B) 20G
(C) G / 19
(D) G / 20

44. चुम्बकीय आघूर्ण का S.I. मात्रक है
(A) ऐम्पियर-मीटर
(B) ऐम्पियर-(मीटर)2
(C) एम्पियर/मीटर
(D) ऐम्पियर/(मीटर)2

45. किसी चुम्बकीय क्षेत्र B में लटकता हुआ छड़ चुम्बक पर बल आघूर्ण द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र से θ कोण बनाने में कितना कार्य करना होगा?
(A) MB (1-sinθ)
(B) MB (1- cosθ)
(C) MB sinθ
(D) इनमें से कोई नहीं

46. चुम्बकीय ध्रुव पर नमन कोण होगा।
(A) 0°
(B) 45°
(C) 90°
(D) 180

47. लेंज का नियम किस भौतिक राशि के संरक्षणपर आधारित है?
(A) ऊर्जा के
(B) आवेश के
(C) संवेग के
(D) द्रव्यमान के

48. λ तरंगदैर्घ्य वाले फोटॉन की ऊर्जा होती है λ is the energy of photons of wavelength
(A) h / λ (B) h λ
(C) h λ / C (D) hc / λ

49. प्रत्यावर्ती धारा में महत्तम मान और वर्ग माध्य मूल मान के अनुपात-
(A) 2
(B) √2
(C) 1 / √2
(D) 1 / 2

50. आभासी धारा होती है।
(A) √2 × शिखर धारा
(B) शिखर धारा / 2
(C) शिखर धारा / √2
(D) औसत धारा / √2

51. निम्नलिखित में किनका उपयोग पौधा-घरों में होता है?
(A) गामा किरणों का
(B) X -किरणों का
(C) पराबैंगनी किरणों का
(D) अवरक्त किरणों का

52. निम्नलिखित में किसकी तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है?
(A) पराबैगनी
(B) एक्स किरणें
(C) गामा किरणें
(D) माइक्रो तरंगें

53. काँच से हवा में प्रवेश करते समय प्रकाश का क्रांतिक कोण सबसे कम होता है
(A) लाल रंग
(B) हरे रंग
(C) पीले रंग
(D) बैंगनी रंग

54. प्रकाश-वर्ष मात्रक है
(A) दूरी का
(B) समय का
(C) ऊर्जा का
(D) प्रकाश की तीव्रता

55. 20 cm और – 40 cm फोकस-दूरी वाले दो लेंसों के संयोग से बने समतुल्य लेंस की क्षमता (डायोप्टर) में होगी-
(A) 5
(B) 2.5
(C) -5
(D) -2.5

56. छोटे आपतन-कोण के लिए μ अपवर्तनांक वाले पतले प्रिज्म का न्यूनतम विचलन-कोण होता है
(A) (1-μ) A
(B) (μ-1)A
(C) (μ +1) A
(D) (1+μ) A2

57. रचनात्मक व्यतिकरण के लिए किसी बिंदु पर पहुँचनेवाली दो तरंगों के बीच कलांतर होना चाहिए
(A) शून्य
(B) π
(C) π / 2
(D) 3π / 4

58. किसी इलेक्ट्रॉन के आवेश का मान होता है
(A) 2 x 10-21 C
(B) 1.6 x 10-19 C
(C) 1.6 x 10-9 C
(D) 1.6 x 10-11 C

59. प्रकाश-विद्युत प्रभाव की खोज सर्वप्रथम की थी
(A) आइंस्टीन ने
(B) लेनार्क ने
(C) हालवैश ने
(D) हर्ट्ज़ ने

60. परमाणु का आकार होता है, लगभग
(A) 10-6 m
(B) 10-8 m
(C) 10-10 m
(D) 10-12 m

61. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की लाइमन श्रेणी पड़ती है
(A) अवरक्त क्षेत्र में
(B) दृश्य प्रकाश क्षेत्र में
(C) पराबैंगनी क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं

62. 1 amu के तुल्य ऊर्जा है
(A) 190 MeV
(B) 139 MeV
(C) 913 MVe
(D) 931 Mev

63. VHF तथा UHF के सिग्नल संचार की किस विधि में प्रयुक्त होते हैं?
(A) भू-संचार विधि में
(B) आकाश तरंग संचरण विधि में
(C) अंतरिक्ष संचार विधि में
(D) इन सभी में

64. पूर्ण तरंगी दिष्टकरण में यदि निवेश आवृति 50 Hz, है तो निर्गम आवृति क्या है ?
(a) 50 Hz
(b) 25 Hz
(c) 100 Hz
(d) 200 Hz

65. दशमिक संख्या 15 का द्वि-आधारी में मान होगा-
(a) (1100)2
(b) (1001)2
(c) (1111)2
(d) (11001)2

66. TV प्रसारण के लिए किस आवृति परास का उपयोग होता है ?
(a) 30 Hz – 300 Hz
(B) 30 KHz – 300 KHz
(c) 30 MHz – 300 MHz
(d) 30 GHZ – 300 GHz

67. अनुचुम्बकीय पदार्थ की प्रवृत्ति है –
It is the tendency of a paramagnetic substance.
(a) स्थिर
(b) शून्य
(c) अनंत
(d) चुंबकीय क्षेत्र पर निर्भर

68. आवेश के पृष्ठ घनत्व का मात्रक होता है – [2016A,15C]
The unit of surface density of charge is
(a) कूलाम/मीटर2 (Cm-2)
(b) न्यूटन/मीटर (Nm-1)
(c) कूलॉम/वोल्ट (CV-1)
(d) कूलॉम-मीटर (Cm)

69. n अपवर्तनांक तथा A प्रिज्म कोण वाले पतले प्रिज्म का न्यूनतम विचलन कोण होता है :- The minimum deviation angle of a thin prism having n refractive index and A prism angle is :-
(a) (1-n) A                   (b) (n-1) A
(c) (n+ 1) A                 (d) (1+n) A2

70. जितने समय में किसी रेडियो ऐक्टिव पदार्थ की राशि अपने प्रारम्भिक परिमाण से आधी हो जाती है, उसे कहते हैं :- The time in which the amount of a radioactive substance becomes half of its initial magnitude is called…
(a) औसत आयु (b) अर्ध-आयु
(c) आवर्त काल (d) अपक्षय नियतांक

Wrong shortcode initialized

● ANSWER देखने के लिए नीचे विडिओ पे CLICK कर के देख सकते है –

Leave a Comment