Pm Kisan 13th Installment Date 2023: ₹2000 की किस्त इस दिन होगी जारी, New List, Education Galaxy

Pm Kisan 13th Installment Date 2023: ₹2000 की किस्त इस दिन होगी जारी, New List, Education Galaxy

Pm Kisan 13th Installment Date 2023:

तो दोस्तों भारत सरकार द्वारा 30 के सभी किसानों के लिए PM KISAN YOJNA चलाई जा रही है जिसके तहत रु.2000 की 4 किस्त दी जाती है, अब सभी किसान भाई का इंतज़ार का 13th Installment का, तो पोस्ट में विस्तार पूर्वक से PM Kisan 13th Installment के बारे में बताने वाला हूं और साथ कि आपके Account में कब आएगा 2000रुपया ….पूरा पोस्ट पढ़ें…

Pm Kisan 13th Installment Date 2023: Overview

The Scheme’s name Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme
Name Of Title  Pm Kisan 13th Installment Date 2023
Scheme Executed By The Central Government of India
PM Kisan Yojana started in 2018
PM Kisan Yojana Powered By Prime Minister Narender Modi
PM Kisan 13th Installment Date 2023 will be released by the end of January, Expected
(20-01-2022)
Beneficiaries India’s Small and Marginal Landowner Farmers
Release Date for the 13th Installment 20 January 2023 (11:00 A.M)
Status of E KYC PM Kisan EKYC
The Payment Method Bank transfer directly
Credited Amount Under the PM Kisan Scheme 6000 Rupees in Total, Paid in Three Equal Installments
Kisan Help Desk for PM 011-24300606, 155261
Official Website pmkisan.gov.in

Pm Kisan 13th Installment Date 2023: Good News

योजना के तहत पंजीकृत सभी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि जल्द ही उन्हें योजना की PM Kisan 13th Installment का लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार PM Kisan Yojana के तहत PM Kisaan Portal पर तकरीबन 12 करोड़ से भी ज्यादा किसान रजिस्टर्ड हैं। जानकारी के अनुसार करीब 11.19 करोड़ किसानों को योजना की PM Kishan 11th Installment का फायदा मिला। जबकि 12th Kisht का फायदा तकरीबन 8 करोड़ किसानों को मिला। इस तरह से देखा जाये तो करीब 3.19 करोड़ किसानों को योजना की 12 Installment का फायदा नहीं मिल पाया।

 

Pm Kisan 13th Installment Date 2023: Super Update

वर्ष 2020 में PM Kishan Scheme के तहत किसानों के लिए जरुरी पात्रता और कुछ दिशा-निर्देश जारी किये और इन दिशानिर्देशों का पालन अभी भी किया जा रहा है। सभी किसान लाभार्थियों को आवेदन से पहले ध्यान देना होगा कि वे योजना के के तहत निर्धारित जरुरी PM Kisan Yojana Eligibility पूरी करते हों। इसके अलावा पात्रता मानदंड को पूरा करने के साथ-साथ लाभार्थियों को योजना के तहत PM Kisan E-KYC Update करवाना अनिवार्य है , तभी वे PM Kisan 13th Installment/13वीं किस्त के तहत मिलने वाली किस्त का लाभ ले सकते हैं अन्यथा उनके आवेदन पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा। योजना के तहत e–KYC करवाने के लिए लाभार्थी किसान पीएम किसान के PMKSNY Official Portal या अपने नजदीकी Jan Seva Kendra (CSC) पर विजिट कर सकते हैं।

Pm Kisan 13th Installment Date 2023: 13वीं किस्त रिलीज की तारीख

Pm Kisan 13th Installment Date 2023: 07 जनवरी 2023 को PM Kisan 13th Installment जारी होने के साथ जारी की जाएगी। लाभार्थी Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करके योजना की Pm Kisan Status Check कर सकते हैं। योजना के पोर्टल पर लाभार्थियों की सूची जिलेवार और गांववार जारी की जाएगी।

जानें क्या करना होगा योजना की 13वीं किस्त का लाभ लेने के लिए ?

  • अगर किसान लाभार्थी योजना की 13वीं किस्त का लाभ (13th Installment benefit) लेना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले योजना के तहत अपना PM kisan yojana ekyc करवाना होगा। अगर लाभार्थी e-kyc नहीं करवाते हैं तो उनकी किस्त के पैसे अटक सकते हैं या उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।
  • इसके अलावा किसान लाभार्थी को पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट जो इस प्रकार है pmkisan.gov.in पर अपना Pm Kisan 13th Status Check करना होगा और वहाँ पर लाभार्थी को लैंड सिडिंग के स्टेटस के अंतर्गत ‘No’ लिखा दिखाई देता है, तो लाभार्थी को अपने नजदीकी कृषि कार्यलय में जाकर इसे करवाना होगा।

पीएम किसान 13वीं किस्त के लिए लाभार्थी स्थिति जांच करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले किसान लाभार्थी को योजना के ऑफिसियल पोर्टल जो इस प्रकार है pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद होमपेज पर, ‘Farmer corner’ के अंतर्गत ‘PM Kisan 13th Installment Status’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, स्क्रीन पर खुले नए पेज पर आपको जरुरी विवरण दर्ज करके Login करना होगा।
  • लॉगिन करने के लिए आप मोबाइल नंबर या पंजीकरण नंबर में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको स्क्रीन पर दिए कैप्चा कोड भरना होगा। डिटेल्स दर्ज करने के बाद, आपको ‘get data’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अंत में लाभार्थी को अपने खाते में किए गए सभी लेनदेन दिखाई देंगे।

Wrong shortcode initialized

Beneficiary list check for 13th installment of the scheme:

Pm Kisan 13th Installment Date 2023

  • सबसे पहले किसान लाभार्थी को योजना के Official Portal जो इस प्रकार है pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद होमपेज पर, ‘Farmer corner’ के अंतर्गत ‘PM Kisan 13th Installment Beneficiary List’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद खुले नए पेज पर लाभार्थी को अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, उप जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और अपने गांव का नाम चुनना होगा।
  • सभी जरुरी जानकारी भरने के बाद लाभार्थी को ‘गेट डाटा’ टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अंत में लाभार्थी को स्क्रीन पर 13th installment of PM Kisan Yojana 2022 के लिए beneficiary list दिखाई देगी।

 

Official Website>>> Click Here

Join Group – Click Here

 

Leave a Comment