12th Chemistry Viral Question 2022 : 3 फरवरी 2022 का वाइरल हुआ प्रश्न जल्दी देखलों – Education Galaxy
1. निम्न में से कौन टिंडल प्रभाव नहीं दिखाता ?
(A) सस्पेंशन (B) इमल्शन
(C) शर्करा विलयन (D) स्वर्ण विलयन
Answer ⇒ C |
2. NaCl के 58.5 g में एकक कोष्ठिकाओं की संख्या लगभग होती है
(A) 6 x 10^20 (B) 3 x 10^22
(C) 1.5 x 10^23 (D) 0.5 x 10^24
Answer ⇒ C |
3. 5% केन-सुगर (अणुभार = 342) आइसोटॉनिक है 1% घोल X के साथ । X का अणुभार कितना है ?
(A) 34.2 (B) 171.2
(C) 68.4 (D) 136.8
Answer ⇒ B |
4. निम्नलिखित में कौन-सा अणु संख्या का गुणधर्म नहीं है ?
(A) हिमांक का अवनमन (B) प्रकाशीय क्रियाशीलता
(C) वाष्प दाब का आपेक्षिक अवनमन (D) क्वथनांक का उन्नयन
Answer ⇒ B |
5. निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता है ?
(A) SiO2 (B) MgO
(C) SO2 (s) (D) CrO2
Answer ⇒ D |
6. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई होती है-
(A) समय^-1 (B) मोल लीटर^-1 सेकेंड^-1
(C) लीटर मोल^-1 सेकेंड (D) मोल^-1 सेकेंड
Answer ⇒ A |
7. निम्न में से कोलॉइडी कणों का आकार है .
(A) 10^-7 से 10^-9 सेमी. (B) 10-3 से 10^-11 सेमी.
(C) 10^-5 से 10^-7 सेमी. (D) 10^-2 से 10^-3 सेमी.
Answer ⇒ C |
8. Ge धातु को थोड़े से In (इण्डियम) से डोपित करने पर हमें प्राप्त होता है
(A) n-प्रकार का अर्धचालक (B) p-प्रकार का अर्धचालक
(C) विद्युत्रोधी (D) दिष्टकारी (rectifier)
Answer ⇒ B |
9. सिनेबार कहा जाता है :-
(A) HgS (B) PbS
(C) Zns (D H2S
Answer ⇒ A |
[the_ad id=”2708″]
10. मालाकाईट अयस्क है
(A) लोहा का (B) कॉपर का
(C) जिंक का (D) सिल्वर का
Answer ⇒ B |
11. ऐलुमिनियम का अयस्क है।
(A) बॉक्साइट (B) हेमाटाइट
(C) डोलोमाइट (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
12. निम्नलिखित में सबसे कम भास्मिक है।
(A) NCl3 (B) NBr3
(C) NI3 (D) NF3
Answer ⇒ C |
13. निम्न में कौन-सा सबसे शक्तिशाली ऑक्सीकारक पदार्थ हैं ?
(A) F2 (B) Cl2
(C) I2 (D) Br2
Answer ⇒ A |
14. चक्रीय मेटाफॉस्फोरिक अम्ल में P-O-P बंध की संख्या हैं
(A) दो (B) शून्य
(C) तीन (D) चार
Answer ⇒ C |
15. जल में कौन रंगहीन है
(A) Ti3+ (B) V3+
(C) Cr3+ (D) Sc3+
Answer ⇒ D |
16. निम्न में कौन एक प्रथम संस्करण श्रेणी का तत्त्व नहीं है?
(A) लोहा (B) क्रोमियम
(C) मैग्नीशियम (D) जस्ता
Answer ⇒ C |
17. कौन अधिकतम अयुग्मित इलेक्ट्रॉन वाला होता है ?
(A) Zn+ (B) Fe+
(C) Ni+ (D) Cu+
Answer ⇒ B |
18. [K3Cr(OX)3] में Cr का उप सहसंयोजक संख्या क्या होगी ?
(A) 6 (B) 5
(C) 4 (D) 3
Answer ⇒ A |
19. सामान्य सूत्र CnH2n+2 वाले यौगिक हैं
(A) ऐल्कीन (B) ऐल्काइन
(C) ऐल्केन (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
20. सान्द्र H2SO4 से निर्जलीकरण कर निम्न ऐल्कोहॉल में की 2–ब्यूटीन देता है ?
(A) 2–मेथिल प्रोपीन–2–ऑल (B) 2–मेथिल 1–प्रोपेनॉल
(C) ब्यूटेन–2–ऑल (D) ब्यूटेन 1–ऑल
Answer ⇒ C |
21. C4H10O द्वारा कितने समावयवी ईथर प्रदर्शित करते हैं
(A) 3 (B) 2
(C) 4 (D) 5
Answer ⇒ C |
22. कौन–सा सबसे प्रबल अम्ल है?
(A) CH3OH (B) CH3CH2OH
(C) C6H5COOH (D) C6H5SO3H
Answer ⇒ B |
23. किसमें अधिकतम अम्लीय शक्ति होती है ?
(A) o–नाइट्रोबेंजोइक अम्ल (B) m–नाइट्रोबेंजोइक अम्ल
(C) p–नाइट्रोबेंजोइक अम्ल (D) p–नाइट्रोफिनॉल
Answer ⇒ D |
24. कैल्सियम ऐसीटेट एवं कैल्सियम फार्मेट के मिश्रण के आसवन द्वारा उत्पाद बनता है
(A) फार्मेल्डिहाइड (B) एसीटेल्हिहाइड
(C) एसीटोन (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
25. थाइमीन है :-
(A) 5–मेथिलयूरेसिल (B) 4–मेथिलयूरेसिल
(C) 3–मेथिलयूरेसिल (D) 1–मेथिलयूरेसिल
Answer ⇒ C |
26. क्रास संयुग्मन के साथ तीन विमीय अणु किसमें बनते हैं ?
(A) थर्मोप्लास्टिक (B) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
(C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
27. निम्न में से कौन पॉलिएमाइड है ?
(A) टेफ्लॉन (B) नाइलॉन–6, 6
(C) टेरीलीन (D) बेकेलाइट
Answer ⇒ B |
[the_ad id=”2708″]
28. वह दवाई जो ज्वरनाशी व दर्दनाशक है :-
(A) क्लोरोक्विन (B) पेनिसिलीन
(C) क्लोरोप्रोमाजाइन (D) पैराएसिटीमिडोफिनॉल
Answer ⇒ D |
29. एस्प्रिन है।
(A) एसिटिल सैलिसिलिक अम्ल (B) 2–मेथॉक्सी बेंजोइक अम्ल
(C) एसिटिक ऑक्सेलिक अम्ल (D) मेथिल बेंजोइक अम्ल
Answer ⇒ A |
30. किसी रासायनिक अभिक्रिया का अधिकतम वेग होता है :-
(A) 10^-5 सेकंड (B) 10^-12 सेकंड
(C) 10^-3 सेकंड (D) 10 सेकंड
Answer ⇒ B |
Wrong shortcode initialized
31. अपमार्जक को कहा जाता है :-
(A) पृष्ठ सक्रियण (B) कोलॉइड
(C) निलम्ब (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
32. बल्वों में भरने हेतु उत्कृष्ट गैस है :-
(A) He (B) N
(C) Ar (D) Kr
Answer ⇒ C |
33. जटिल यौगिक [CO(C2O4)2(NH3)2] के कितने संभव समावयव है ?
(A) 1 (B) 2
(C) 3 (D) 4
Answer ⇒ B |
34. पावर ऐल्कोहॉल एक मिश्रण है।
(A) CH3OH + C2H5OH का
(B) C2H5 OH + गैसोलीन + बेंजीन का
(C) CH3OH + C2H5OH + ईथर का
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
35. रक्त का PH का मान होता है :-
(A) 2.0 से 3.0 के मध्य (B) 3.0 से 5.0 के मध्य
(C) 6.0 से 10.0 के मध्य (D) 7.2 से 7.5 के मध्य
Answer ⇒ D |
Wrong shortcode initialized
12th Chemistry Pdf [the_ad id=”2708″]Download Pdf 👆👆👆 करें |