BSEB 12th physics question out exam 2022 // education galaxy
1. डायनेमो के कार्य का सिद्धान्त आधारित है-
(a) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर (b) विद्युत-चुंबकीय प्रेरण पर
(c) प्रेरित चुंबकत्व पर (d) प्रेरित विद्युत पर
Answer:- (B)
2. विद्युतीय क्षेत्र का मात्रक है
(A) न्यूटन मी-1 (B) वोल्ट मी-1
(C) वोल्ट मी-2 (D) डायन सेमी-1
Answer:- (B)
3. एकांक आवेश को समविभवीय सतह पर x मीटर ले जाने में किया गया कार्य होता है
(a) xj (b) 1 / x j
(c) शून्य (d) x2J
Answer:- (C)
4. आवेशित खोखले गोलीय चालक के अन्दर विद्युत तीव्रता होती है
(a) σ / ε0 (b) ε0 σ
(c) शून्य (d) ε0 / σ
Answer:- (C)
5. सेल का ई एक एफ मापा जाता है .
(a) वोल्टमीटर से (b) विभवमापी से
(c) ऐम्मीटर से (d) वोल्टामीटर से
Answer:- (B)
6. किरचॉफ का धारा नियम किस राशि के संरक्षण सिद्धान्त से संबंधित है ?
(a) संवेग (b) ऊर्जा
(c) आवेश (d) कोणीय संवेग
Answer:- (C)
7. एक आवेशिक चालक का क्षेत्र आवेश घनत्व σ है। इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है- field value
(A) σ / 2ε0 (B) σ / ε0
(C) 2σ / ε0 (D) σ / 3ε0
Answer:- (A)
8. इनमें कौन विद्युत-क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है?
(A) कूलॉम (C) (B) न्यूटन (N)
(C) वोल्ट (V) (D) NC-1
Answer:- (D)
9. निम्नलिखित में कौन विद्युत चुंबकीय तरंगवाले गुण का है-
(A) एल्फा किरणें Alpha rays (B) बीटा किरणें Beta rays
(C) गामा किरणें Gamma rays (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C)
10. निम्नलिखित में कौन-सी विद्युत चुम्बकीय तरंगें नहीं हैं-
(A) अल्फा किरणें (B) गामा किरणें
(C) अवरक्त किरणें (D) एक्स-किरणें
Answer:- (A)
11. जब प्रकाश काँच में प्रवेश करती है, तो इसका तरंगदैर्घ्य-
(A) घटता है decreases (B) बढ़ता है increases
(C) अपरिवर्तित रहता है (D) आँकड़े पूर्ण नहीं हैं
Answer:- (A)
12. मृगमरीचिका का कारण है-
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (B) विवर्तन
(C) प्रकीर्णन (D) व्यतिकरण
Answer:- (A)
13. एक लेंस (μ = 1.5) की हवा में फोकस-दूरी 20 cm है। 1.5 अपवर्तनांक वाले माध्यम में उस लेंस की फोकस-दूरी होगी-
(A) 120 cm (B) 40 cm
(C) 10 cm (D) ∞
Answer:- (D)
14. यदि समान फोकस-दूरी के दो अभिसारी लेंस एक-दूसरे के संपर्क में रखे हों तब संयोग की फोकस-दूरी होगी-
(A) f (B) 2f
(C) f/2 (D) 3f
Answer:- (C)
15. ब्रूस्टर का नियम है-
(A) μ= sin ip (B) μ= cos ip
(C) μ= tan ip (D) μ= tan2 ip
Answer:- (C)
16. प्रकाश-किरणके तीखे कोर पर से मुड़ने की घटना को कहते हैं-
(A) अपवर्तन refraction (B) विवर्तन diffraction
(C) व्यतिकरण Interpretation (D) ध्रुवण polarization
Answer:- (B)
17. प्लांक स्थिरांक की विमा है-
(A) ML2T-1 (B) ML2T-2
(C) MLT-1 (D) MLT-2
Answer:- (A)
18. निम्नलिखित में किस वैज्ञानिक ने क्वांटम सिद्धांत का प्रतिपादन किया था?-
(A) रदरफर्ड ने Rutherford (B) बोर ने Bohr
(C) डाल्टन ने Dalton (D) प्लांक ने Plank
Answer:- (D)
19. किसी परमाणु का नाभिक बना होता है-
(A) प्रोटॉन से Proton (B) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से
(C) ऐल्फा कण से (D) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से
Answer:- (D)
20. द्रव्यमान, ऊर्जा के समतुल्य है, सही संबंध है
(A) m = E (B) m2 = E
(C) mc2 = E (D) m = √E
Answer:- (C)
21. दशमिक संख्या 25 का निम्नलिखित में द्विआधारी संख्या है-
(A) (1100)2 (B) (1001)2
(C) (11001)2 (D) (11101)2
Answer:- (C)
22. जर्मेनियम क्रिस्टल को n-टाइप अर्धचालक बनाने के लिए आवश्यक अपद्रव्य परमाणु की जो संयोजकता होनी चाहिए, वह है
(A) 2 (B) 3
(C) 4 (D) 5
Answer:- (D)
23. OR गेट के लिए बूलियन व्यंजक होता है
(A) A + B =Y (B) A. B = 0
(C) A = A (D) Y = AB
Answer:- (A)
24. आयाम मॉडुलेशन सूचकांक-
(A) हमेशा शून्य होता है (B) 1 और ० के बीच होता है
(C) 0 और 1 के बीच होता है
(D) 0.5 से अधिक नहीं हो सकता है
Answer:- (C)
25. ट्रांसफार्मर में नियत रहने वाली भौतिक राशि है
(A) विभव Potential (B) धारा Current
(C) आवृति frequency (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C)
26. एक गैलवेनोमीटर का प्रतिरोध G है । मुख्य धारा का 1 प्रतिशत की गैलवेनोमीटर में प्रवाहित हो इसके लिए शंट का मान होना चाहिए
(a) G / 99 (b) G / 90
(c) G / 100 (d) 99G / 100
Answer:- (A)
27. किसी वृत्ताकार कुण्डली में धारा प्रवाहित की जाती है । यदि कुण्डली की त्रिज्या दुगुनी कर दिया जाए, तो उसके केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मान हो जाएगा।-
(a) बराबर (b) आधा
(c) दुगुना (d) चौ गुना
Answer:- (B)
28. तीन संधारित्र, जिनमें प्रत्येक की धारिता C है, श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। उनकी तुल्य धारिता है :-
(A) 3C (B) 3/C
(C) C / 3 (D) 1/3C
Answer:- (C)
29. दिये गये चित्र में, 3μF संधारित्र पर आवेश होगा –
(A) 5 μC (B) 10 μC
(C) 3μC (D) 6 μC
Answer:- (B)
30. यदि 10 माइक्रो-फैराड (μF) धारिता वाले संधारित्र को 5 वोल्ट (V) तक आवेशित किया जाए, तो उस पर आवेश होगा
(A) 50 C (B) 5 x 10-6 C
(C) 5 x 10-5 C (D) 2C
Answer:- (C)
31. हीटस्टोन ब्रिज से मापा जाता है –
(A) उच्च प्रतिरोध (B) निम्न प्रतिरोध
(C) उच्च तथा निम्न प्रतिरोध (D) विभवांतर
Answer:- (C)
32. 1 Ω प्रतिरोध वाले एक समरूप तार को चार बराबर टुकड़ों में काटकर उन्हें समांतरक्रम में जोड़ दिया जाए तो संयोग का समतुल्य प्रतिरोध होगा
(A) 4 Ω (B) 1 Ω
(C) 1 / 4 Ω (D) 1 / 16 Ω
Answer:- (D)
33. चुम्बकीय क्षेत्र के फ्लक्स की S.I. इकाई होती है
(A) टेसला (B) हेनरी
(C) वेबर (D) जूल-सेकेण्ड
Answer:- (C)
34. किसी लंबे, सीधे धारावाही तार से प्रवाहित विद्युत-धारा क्या होगी, यदि तार से 10cm की दूरी पर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र 2mT हो?
(A) 500 A (B) 1000A
(C) 250 A (D) 2000 A
Answer:- (B)
35. इनमें से कौन अनुचुम्बकीय पदार्थ है
(A) ठोस (B) द्रव्य
(C) गैस (D) उपर्युक्त सभी
Answer:- (A)
36. स्वप्रेरकत्व का S.I. मात्रक है
(A) वेबर (Wb) (B) ओम (Ω)
(C) हेनरी (H) (D) गाँस (Gauss)
Answer:- (C)
37. वह यंत्र जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है कहा जाता है
(A) ट्रांसफॉर्मर (B) प्रेरण कुण्डली
(C) डायनेमो (D) विद्युत मोटर
Answer:- (C)
38. प्रतिघात का मात्रक है।
(A) ओम (Ω) (B) म्हो (mho)
(C) फैराड (F) (D) ऐम्पियर (A)
Answer:- (A)
39. यदि धारा और विभवान्तर के बीच कलान्तर φ हो तो शक्ति गुणांक होता है
(A) sin Φ (B) cos Φ
(C) tan Φ (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B)
40. प्रत्यावर्ती धारापरिपथ में एक ऐमीटर का पठन 5A है। परिपथ में धारा का अधिकतम मान (शिखर मान) है
(A) 5A (B) 10 A
(C) 5/2A (D) 5/√2A
Answer:- (C)
41. विद्युत चुम्बकीय तरंग के संचरण की दिशा होती है
(A) B (Vector) के समानांतर (B) E (Vector) के समानांतर
(C) B x E (Vector) के समानांतर
(D) E x B (Vector) के समानांतर
Answer:- (D)
42. एक्स किरणों के गुण वैसे ही हैं, जैसे
(A) α- किरणों के (B) β- किरणों के
(C) γ- किरणों के (D) कैथोड किरणों के
Answer:- (C)
43. एक अवतल लेंस को पानी में डुबाने पर यह हो जाता है
(A) कम अभिसारी (B) ज्यादा अभिसारी
(C) कम अपसारी पर (D) ज्यादा अपसारी
Answer:- (C)
44. एक सरल सूक्ष्मदर्शी से बना हुआ प्रतिबिंब होता है
(A) काल्पनिक और सीधा (B) काल्पनिक और उल्टा
(C) वास्तविक और सीधा (D) वास्तविक और उल्टा
Answer:- (A)
45. प्रकाश की अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति पुष्टि करता है
(A) व्यतिकरण (B) परावर्तन
(C) ध्रुवण (D) वर्ण-विक्षेपण
Answer:- (C)
46. निर्वात में प्रकाश की तरंगदैर्ध्य 6400 Å है। जल का अपवर्तनांक है तो जल में इस प्रकाश की तरंगदैर्घ्य होगी
(A) 1600 Å (B) 4800 Å
(C) 6400 Å (D) 8532 Å
Answer:- (B)
47. इलेक्ट्रॉनवोल्ट (ev) मापता है
(A) आवेश (B) विभवांतर
(C) धारा (D) ऊर्जा
Answer:- (D)
48. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है?
(A) लाइमैन श्रेणी (B) बामर श्रेणी
(C) पाश्चन श्रेणी (D) ब्रैकेट श्रेणी
Answer:- (B)
49. हाइड्रोजन परमाणु की प्रथम कक्षा में इलेक्ट्रॉन की चाल और प्रकाश की चाल का अनुपात होता है।
(A) 1/2 (B) 1/137
(C) 2/137 (D) 1/237
Answer:- (B)
50. निम्नलिखित में कौन मूल कण नहीं है?
(A) न्यूट्रॉन (B) प्रोटॉन
(C) α-कण (D) इलेक्ट्रॉन
Answer:- (C)
51. सूर्य की ऊर्जा का कारण है
(A) नाभिकीय विखंडन (B) नाभिकीय संलयन
(C) गैसों का जलना (D) इनमें कोई नहीं
Answer:- (B)
52. यदि ट्रांजिस्टर के धारा नियतांक α तथा β है तो,
(A) αβ =1 (B) β >1, α <1
(C) α = β (D) β < 1, α >1
Answer:- (B)
53. NOR गेट के लिए बूलियन व्यंजक है
(A) A.B (Recurring) =Y (B) A+ B =Y
(C) A.B = Y (D) A+ B (Recurring) =Y
Answer:- (D)
54. प्रकाशिक तंतु का सिद्धांत है।
(A) विवर्तन (B) व्यतिकरण
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (D) अपवर्तन
Answer:- (C)
55. r दूरी से विलग दो इलेक्ट्रानों के बीच लगने वाला बल समानुपाती होता है ।
(a) r के (b) r2 के
(c) r-2 के (d) r-1 के
Answer:- (C)
56. विद्युत फ्लकस का विमीय सूत्र होता है
(a) [ML2T-3I-1] (b) [ML3T-3I-1]
(c) [ML2T+3I-1] (d) [ML3T-3I]
Answer:- (B)
57. इलेक्टॉन वोल्ट (ev) में मापा जाता है
(a) विभवांतर (b) आवेश
(c) ऊर्जा (d) धारा
Answer:- (C)
58. किसी पदार्थ का परावैद्युत नियतांक हमेशा अधिक होता है-
(A) शून्य से (B) 0.5 से
(C) 1 से (D) 2 से
Answer:- (C)
59. किलोवाट-घंटा (KWh) मात्रक है-
(A) शक्ति का power (B) ऊर्जा का Energy
(C) बल-आघूर्ण का torque (D) इनमें कोई नहीं
Answer:- (B)
60. आपको 1Ω के तीन प्रतिरोध दिए गए हैं। इनके संयोजन से न्यूनतम प्रतिरोध प्राप्त किया जा सकता है-
(A) 1Ω (B) 1 / 2 Ω
(C) 2Ω (D) 1 / 3 Ω
Answer:- (D)
61. दिये गये परिपथ में A और B के बीच समतुल्य प्रतिरोध होगा-
(A) 2Ω (B) 3Ω
(C) 2.5Ω (D) 12Ω
Answer:- (A)
62. ध्रुव प्रबलता का SI मात्रक है-
(A) N (B) N/A-m
(C) A-m (D) T
Answer:- (C)
63. चुंबकशीलता की विमा है
(A) MLT 2I-2 (B) MLT-2I-2
(C) MLT-2I (D) MLT2I2
Answer:- (B)
64. एक वृत्तीय धारालूप का चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण M है। यदि धारा लूप की त्रिज्या आधी कर दी जाए तब चुम्बकीय आघूर्ण होगा-
(A) M (B) M / 2
(C) M / 4 (D) 4M
Answer:- (C)
65. ताँबा (Copper) है।–
(A) प्रतिचुम्बकीय पदार्थ (B) लौह-चुम्बकीय पदार्थ
(C) अनुचुम्बकीय पदार्थ (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A)
66. डायनेमो के कार्य का सिद्धांत आधारित है
(A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर (B) विद्युत-चुंबकीय प्रेरण पर (C) प्रेरित चुंबकत्व पर (D) प्रेरित विद्युत पर
Answer:- (B)
67. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण से संबंधित नियम को कहते हैं
(A) न्यूटन का नियम (B) ओम का नियम
(C) फैराडे का नियम (D) ऐम्पियर का नियम
Answer:- (C)
68. एक प्रत्यावर्ती विद्युत-धारा का समीकरण I = 0.6sin 100πt से निरूपित है। विद्युत-धारा की आवृत्ति है
(A) 50π (B) 50
(C) 100π (D) 100
Answer:- (B)
69. शीर्ष धारा I0और वर्ग मूल धारा Irmsमें संबंध है-
(A) Io = √2 Irms (B) Io = Irms
(C) Io = 2 Irms (D) Io = Irms / √2
Answer:- (A)
70. एक प्रत्यावर्ती धारा का समीकरण है I = 60 sin 100πt; धारा के मूल-माध्य-वर्ग का मान होगा –
(A) 60 / √2 (B) 30
(C) 100 (D) शून्य
Answer:- (A)
PDF DOWNLOAD KARNE KE LIYE:-CLICK HERE
1. | PSYSICS MODEL PAPER 12TH |
2. | BIOLOGY MODEL PAER 12TH |
8.सिपाही की माँ-मोहन राकेश
1. BATCHIT OBJECTIVE | CLICK HERE |