Bihar Board 10th Science Viral Objective Question : Science Objective Question 10th 2022 डाउनलोड करें – Education Galaxy
Bihar Board 10th Science Viral Objective Question :
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति – 10th SCIENCE का Answer Key आप सभी को इस पोस्ट में मिलने वाला है | और और हां दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा !! 17 फरवरी को को विज्ञान (SCIENCE) का वाइरल प्रश्न लाया हूँ – जो आपके परीक्षा में यहाँ से सीधे पूछा जाएगा ||
10th Exam Answer Key 2022 : ANSWER KEY
बिहार बोर्ड में Matric की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी -और सभी का Answer Key आपको यहाँ से मिलेगा || और साथ ही आपको यहाँ से Viral Question मिलेगा सभी का नीचे लिंक दिया गया है :-
ANSWER KEY – EXAM 2022
S.no | Subject | Exam 2022 |
1. | SCIENCE | Click Here |
2. | MATH | Click Here |
3. | HINDI | Click Here |
4. | ENGLISH | Click Here |
5. | SANSKRIT | Click Here |
Bihar Board 10th Science Viral Objective Question – 18 Feb 2022 के लिए
1. जब प्रकाश की किरण हवा से काँच में प्रवेश करती है तो मुड़ जाती है –
When a ray of light enters the glass from the air, it turns –
(a) अभिलम्ब से दूर (Away from the normal)
(b) अभिलम्ब के निकट (Near normal)
(c)अभिलम्ब के समानांतर (Near normal)
(d) इनमे से कोई नहीं (None of these)
2. सौर भट्टी में कौन-सा दर्पण उपयुक्त है ?
Which mirror is suitable in solar furnace?
a. समतल दर्पण / plane mirror b. उत्तल दर्पण/ convex mirror
c. अवतल दर्पण/ concave mirror d. अवतल लेंस / concave lens
3. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन सी परिघटना को प्रदर्शित करता है ?
Which phenomenon of light does the Tyndall effect represent?
a). प्रकाश कस परावर्तन (Light tight reflection)
b). प्रकाश का अपवर्तन (Refraction of light)
c). प्रकाश का विक्षेपण (Light deflection)
d). प्रकाश का प्रकीर्णन (Scattering of light)
Q.4. प्रकाश के किस वर्ण के लिए तरंगदैर्ध अधिकतम होता है ?
For which letter of light is the wavelength maximum?
(a). लाल (Red) (b) पीला (Yellow)
(c). बैगनी (Purple) (d) हरा (Green)
Q.5. कार्य करने की दर को क्या कहते है ?
What is the rate of work called?
a. ऊर्जा / energy b. शक्ति /Power
c. बल / Force d. दाब / Pressure
Q. 6. निम्न में से कौन सा पद विधुत परिपथ में विधुत शक्ति को निरुपित करता है ?
Which of the following terms represents the electric power in an
electric circuit?
a). I2R b). IR2
c). V2I d). VI2
Q.7. किस प्रतिरोध के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें प्रवाहित विधुत धारा के होती है-
The potential difference between the ends of which resistance is that
of the current flowing in it?
a. अनुक्रमानुपाती / sequentially b. व्यूतक्रमानुपाती / inversely proportional
c. समानुपाती / proportional d. इनमे से कोई नही / none of these
Q.8. किसी विधुत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र –
Magnetic field within a long stream straight upstream –
a). शून्य होता है (Is zero)
b). इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है (Decreases when it goes towards the end)
c). इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है (Grows towards its tip)
d). सभी बिन्दुओं पर समान होता है (Is the same at all points)
Q.9. विधुत उर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है ?
What is the commercial unit of electrical energy?
a). वोट (The vote) b). वोट \ घंटा (Vote \ hour)
c). यूनिट (Unit) d). इनमे से कोई नहीं (None of these)
Q.10. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बांये हाथ की तर्जनी संकेत करती है ?
In Fleming’s left-hand rule does the left-hand index indicate?
a). चालक पर आरोपित विधुत बल की दिशा
(Direction of electrical force charged on driver)
b). चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा (Magnetic field direction)
c). चालक में प्रवाहित विधुत धारा की दिशा
(Direction of current flowing in the conductor)
d). इनमे से कोई नहीं (None of these)
Q.11. किसमें विधुत मोटर का उपयोग होता है ?
In which electric motor is used?
a. रेफ्रिजरेटरों में b. वाशिंग मशीनों में
c. कम्प्यूटरों में d. इनमे से सभी
Q.12. किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?
What is the direction of magnetic field lines inside a rod magnet?
a). उत्तर धुव्र से दक्षिण धुव्र (North Dhuvar to South Dhuvar)
b). दक्षिण धुव्र से उत्तर धुव्र (South Dhuvar to North Dhuvar)
c). उत्तर धुव्र से पश्चिमी धुव्र (North Dhuvar to Western Dhuvar)
d). दक्षिण धुव्र से पश्चिमी धुव्र (South Dhuvar to Western Dhuvar)
Q.13 . किस युक्ति का उपयोग परिपथ में विधुत धारा की उपस्थिति के लिए किया जाता है ?
Which device is used for the presence of current in the circuit?
a). विधुत जनित्र (Electric generator) b). विधुत मोटर (Electric motor)
c). गैल्वेनोमीटर (Galvanometer) d). वोल्टमीटर (Voltmeter)
Q.14. नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया में प्रयोग होता है-
In nuclear fission reaction is used-
a. यूरेनियम / uranium b. प्लूटोनियम / Plutonium
c. थोरियम / Thorium d. इनमे से सभी / all of these
Q.15. सर्वप्रथम विख्यात समीकरण E = mc2 किसने दिया ?
Who first gave the famous equation E = mc2?
a. अलबर्ट आइन्स्टीन / Albert Einstein b. माइकल फैराडे / Michael Faraday
c. मैरी अम्पीयर / Marie Ampere d. ओर्स्टेड / Oersted
Q.16. बिहार में प्राचीन जल संग्रहण व्यवस्था है –
Ancient water harvesting system in Bihar is-
a. कूल्ह b. अहार तथा पाइन
c. एरिस d. सुरंगम
Q.17. मंड परिक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडिन डालने से पहले पत्ती
को एल्कॉहल में उबाला जाता है – For starch testing, the leaf is boiled in alcohol before iodine is added to the green leaf –
a. मंड को घोलने के लिए (To dissolve the starch)
b. क्लोरोफिल को घोलने के लिए (To dissolve chlorophyll)
c. पत्ती को मुलायम करने के लिए (To soften the leaf)
d. इनमे से सभी के लिए (For all of these)
Q.18. रुधिर का कौन-सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है ?
Which element of blood helps to stop bleeding?
a. लसीका (Lymphatic) b. प्लाज्मा (Plasma)
c. प्लेटलेट्स (Platelets) d. इनमे से कोई नहीं (None of these)
Q.19. इनमे स्वपोषी कौन है ?
Who is autism among them?
a. हरे पौधे (Green plants) b. कीट (The insect)
c. मछली (fish) d. इनमे से सभी (All of these)
Q.20. आमाशय के जठर रस में पाये जाते है ?
Found in gastric juice of stomach?
a. हाईड्रोक्लोरिक (Hydrochloric) b. श्लेष्मा (Mucus)
c. पेप्सिनोजेन (Pepsinogen) d. इनमे से सभी (All of these)
Q.21. यह भोजन के हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करते है ?
Does it destroy harmful bacteria of food?
a. श्लेष्मा (Mucus) b. हाईड्रोक्लोरिक अम्ल (Hydrochloric acid)
c. पेप्सिन (Pepsin) d. पेप्टोन (Peptone)
Q.22. हीमोग्लोबिन की कमी से क्या होता है ?
What happens due to hemoglobin deficiency?
a. एनीमिया (Anemia) b. मधुमेह (Diabetes)
c. पीलिया (Jaundice) d. डायरिया (Diarrhea)
Q.23. कौन अन्तः स्रावी और बाहा स्रावी ग्रंथि जैसी कार्य करता है ?
Who acts like endocrine and oocyte gland?
a. अगनाशय (Pancreatic) b. पियूष ग्रंथि (Piyush Gland)
c. अंडाशय (Ovary) d. वृषण (Testis)
Q.24. न्यूरोन में छोटे शाखित प्रवर्धन होते है ?
Neurons have small branching amplification?
a. एक्सॉन (Exxon) b. डेंड्राईट (Dendrite)
c. साइटोन (Sitton) d. सिनेप्स (Synapse)
Q.25. यह एच्छिक गतियों का नियंत्रण करता है ?
Does it control voluntary movements?
a. सेरिबेलम (Cerebellum) b. सेरीब्रम (Cerebrum)
c. मध्य मस्तिष्क (Middle brain) d. मस्तिष्क स्टेम (Brain stem)
Q.26. अंत:स्रावी ग्रंथियों से क्या स्रावित होता है ?
What is secreted by the endocrine glands?
a. इन्जाइम (Enzyme) b. जल (Water)
c. एसिटाइलकोलीन (Acetylcholine) d. हार्मोन (Hormones)
Q.27. ग्वाइटर अथवा घेंघा होता है ? Is a goiter or goitre?
a. चीनी की कमी से (Sugar deficiency)
b. आयोडीन की कमी से (Iodine deficiency)
c. रक्त की कमी से (Blood deficiency)
d. मोटापा से (Fatly)
Q.28. मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है –
The largest part of the brain is –
a. प्रमस्तिष्क (Cerebrum) b. मध्य मस्तिष्क (Middle brain)
c. सेरिबेलम (Cerebellum) d. इनमे से कोई नहीं (None of these)
Q.29. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है ?
Is the amount of glucose in the blood controlled?
a. ग्लुकागन के कारण (Due to glucagon)
b. इन्सुलिन के कारण (Due to insulin)
c. गैस्ट्रिन के कारण (Due to gastrin)
d. सोमैटोस्तैनिनके कारण (Causes of somatostanin)
Q.30. इनमे से कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?
Which of the following are used for cooking fruits?
a. ऑक्जिन (Oxygen) b. जिबरेलिन्स (Jibberlins)
c. एथिलीन (Ethylene) d. साइटोकाइनिन (Cytokinin)
Q.31. निम्न में से कौन एक एकलिंगी पुष्प है ?
Which of the following is a monogamous flower?
(A) गुल्हड़ पुष्प (Swirl flower) (B) सरसों पुष्प (Mustard flower)
(C) पपीता पुष्प (Papaya flower) (D) गुलाब (Rose)
Q.32. इसमें अनुवांशिक गुणों का संदेश होता है ?
Does it carry the message of genetic properties?
(A) D.N.A (B) गोल्जीका्य (Goljikya)
(C) क्लोरोप्लास्ट (Chloroplast) (D) एंजाइम (Enzyme)
Q.33. स्त्रीकेसर में उपस्थित होता है –Appears in pistil –
(A) अंडाशय Ovary (B) वर्तिका(Style)
(C) वर्तिकाग्र(Stigma) (D) इनमे से सभी(All of these)
Q.34. हाइड्रा में अलैंगिक जनन की विधि है –
The method of asexual reproduction in Hydra is –
(A) मुकुलन (Mukulan) (B) पुनर्जनन (Regeneration)
(C) बीजाणु जनन (Spore generation) (D) विखंडन (Fragmentation)
Q.35. नर में बंध्याकरण को क्या कहते है ? What is sterilization in males?
(A) टूबेक्टोमी (Tubectomy) (B) टयुबल लाइगेशन (Tube ligation)
(C) वैलेक्टोमी (Electomy) (D) इनमे से कोई नहीं (No of these)
Q.36. निम्नलिखित में से कौन-सा जंतु उभयलिंगी है ?
Which one of the following animals is hermaphroditic?
(A) मानव (human) (B) कबूतर (Pigeon)
(C) मेढक (Frog) (D) केंचुआ (Earthworm)
Q.37. एसीटिलीन का IUPAC नाम है ?
What is the IUPAC name of acetylene?
a). एथीन / ethene b). एथाइन / ethene
c). एथेन / athene d). एथेनल / ethanal
Q.38. निम्नलिखित में से कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है ?
Which of the following ions can turn red litmus blue?
a). H+ b). OH–
c). Cl– d). O2–
Q.39. चींटी के डंक और नेटल से डंक में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
Which acid is found in ant stings and nettle stings?
a). सिट्रिक अम्ल (Citric acid) b). लैक्टिक अम्ल (Lactic acid)
c). एसिटिक अम्ल (Acetic acid) d). मेथैनोइक अम्ल (Methanoic acid)
Q.40. सोडा-अम्ल अन्गिशामक में किसका उपयोग किया जाता है ?
What is used in soda-acid extractor?
a). सोडियम कार्बोनेट (sodium carbonate)
b). कैल्शियम कार्बोनेट (calcium carbonate)
c). सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (sodium hydrogen carbonate)
d). कैल्शियम बाईकार्बोनेट`( Calcium bicarbonate)
Q.41. लिटमस रंजक बैगनी रंग का होता है जो निकला जाता है –
Litmus dyes are purple in color which are extracted –
a).लाइकेन (Lichen) b). लाल पत्ता गोभी (Red cabbage)
c). हल्दी (turmeric) d). पेटूनिया फूल (Petunia flower
Q.42. एथेनॉल सोडियम से अभिक्रिया कर कौन-सा गैस बनाता है ?
Ethanol reacts with sodium to form which gas?
a. H2 गैस b. O2 गैस
c. N2 गैस d. CO2 गैस
Q.43. कार्बन के दो अपरूप के अलावा तीसरा अपरूप का नाम बतावें –
Apart from two allotropes of carbon, name the third allotrope –
a. हीरा / Diamond b. ग्रेफाइट / graphite
c. फुलेरिन / fullerene d. इनमे से कोई नही है
Q.44. प्रोपेनोन (C3H6CO) में कौन समूह है ?
Which group is in prono(C3H6CO)?
a. एल्कोहल समूह b. एल्डिहाइड समूह
c. किटोन समूह d. द्विआबंध समूह
Q.45. वेल्डिंग में किस गैस का उपयोग होता है ?
Which gas is used in welding?
a). एथीन / ethene b). एथाइन / ethene
c). एथेन / athene d). एथेनल / ethanal
Q.46. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म समावयवियों को व्यक्त करता है ?
In which compound is the compound prepared?
a. CH4 और C2H6 b. C2H6 और C6H6
c. C2H5OH और CH3 -O –CH3 d. C2H4 और C2H2
Q.47. क्लोरोफॉर्म का रासायनिक सूत्र है –
The chemical formula of chloroform is –
a. CHCl3 b. CHCl2
c. CHCl d. CHCl4
Q.48. पेन्सिल बनाने में कार्बन के किस अपरूप का उपयोग किया जाता है ?
Which allotrope of carbon is used in making pencil?
a. चारकोल / charcoal b. कोक / Coke
c. ग्रेफाइट / graphite d. आयसोप्रीन / isoprene
Q.49. प्रोपेन (C3H8) एवं ब्यूटेन (C4H10) युग्मो में कितने इकाई का अंतर है ?
What is the difference between propane (C3H8) and butane (C4H10) pairs
a. –CH b. –CH2
c. –CH3 d. –CH4
Q.50. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइओप्टर है, तो उस लेंस की फोकस है –
The capacity of a convex lens is 1 diopter, so the focus of that lens is –
a. +10 cm b. –10 cm
c. +100 cm d. –100 cm
Q.51. निम्नलिखित प्रकाश के रंगो में से किस रंग का अपवर्तनांक अधिकतम है ?
Which of the following light colors has the highest refractive index?
a. लाल (Red) b. पीला (Yellow)
c. हरा (Green) d. बैंगनी (purple
Q.52. कौन-सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है ?
Which lens is also called a divergent lens?
a. अवतल लेंस (concave lens) b. उत्तल लेंस (convex lens)
c. a और b दोनों (both) d. इनमे से कोई नहीं (none of these)
Q.53. किसी शब्दकोश के छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए आप निम्नलिखित में
कौन-सा लेंस पसंद करेंगे ? Which of the following lenses would you
prefer to read the lowercase letters of a dictionary?
a. 5 cm फोकस-दूरी का एक अवतल b. 5 cm फोकस-दूरी का एक उत्तल लेंस
c. 50 cm फोकस-दूरी का एक अवतल लेंस d. 50 cm फोकस-दूरी का एक उत्तल लेंस
Q.54. दाढ़ी बनाने में कौन-सा दर्पण उपयुक्त है ?
Which mirror is suitable for shaving?
a. समतल (Plane) b. उत्तल (Convex)
c. अवतल (Concave) d. कोई नहीं (none of these)
Q.55. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है ?
Through which lens only imaginary image is formed?
a. उत्तल (convex) b. अवतल (concave)
c. बाईफोकल (Bifocal) d. इनमे से कोई नही (none of these)
Q.56. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?
What is used in a simple microscope?
a. अवतल दर्पण (concave mirror) b. उत्तल दर्पण (convex mirror)
c. अवतल लेंस (concave lens) d. उत्तल लेंस (convex lens)
Q.57. किसी गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 50 cm है, तो उसकी फोकस दूरी होगी –
If the radius of curvature of a spherical mirror is 50 cm, its focus distance will be –
a. 50 cm b. 40 cm
c. 25 cm d. 10 cm
Q.58. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है –Used as a side mirror –
a. अवतल दर्पण (concave mirror) b. उत्तल दर्पण (convex mirror)
c. उत्तल लेंस (convex lens) d. प्रिज्म (prism)
Q.63. दूर-दृष्टिदोष वाले मनुष्य के चश्मे में होता है ?
What happens in the glasses of a far-sighted man?
a). अवतल लेंस (Concave lens) b). उत्तल लेंस (convex lens)
c). बेलनाकार लेंस (Cylindrical lens) d). उत्तल एवं अवतल दोनों (Both)
Q.64. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करती है ?
What controls the amount of light entering the eye?
a). पुतली b). कोर्निया
c). रेटिना d). परितारिका
Q.65. डी एन ए कहाँ उपस्थित होता है?
Where is the DNA present?
(A) लाइसोसोम (Lysosome) (B) गोल्जिकाय (Goljakoy)
(C) केन्द्रक में (In the nucleus) (D) इनमे से कोइ नही (None of them)
Q.66. लैंगिक जनन के लिए किस प्रकार की कोशिका विभाजन होता है ?
What type of cell division occurs for sexual reproduction?
(A) अर्द्धसूत्री विभाजन (Meiosis) (B) समसूत्री विभाजन (Mitosis)
(C) असूत्री विभाजन (Incontinence division) (D) इनमे सभी (All of them)
Q.67. मानव शरीर के किसी सामान्य कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग्म होते है ?
How many pairs of chromosomes are there in a normal cell of human body?
(A) 21 (B) 22
(C) 23 (D) 46
Q.69. वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?
Who introduced hereditary rules?
(A) चार्ल्स डारबिन (Charles darbin) (B) रोबर्ट हक (Robert Haque)
(C) जे० सी० बोस० (JC Bose) (D) ग्रेगर जॉन मेंडल (Gregor John Mandel)
Q.70. वर्ग 2 के तत्व कहे जाते है –
The elements of class 2 are called –
a. क्षारीय मृदा धातुएँ (Alkaline soil metals) b. संक्रमण तत्व (Transition element)
c. निष्क्रिय गैस (Inert gas) d. इनमे से कोई नहीं (None of these)
Q.71. वर्ग 1 और 2 के तत्व कहे जाते है –
a. s-ब्लॉक b. p-ब्लॉक
c. d-ब्लॉक d. f-ब्लॉक
Q.72. निम्न में से किस तत्व के लिए मेंडेलीफ ने अपनी सारणी में
खाली स्थान छोड़ा था ?
a. कार्बन b. सिलिकन
c. जर्मेनियम d. लेड
Q.73. न्यूलैंड के अष्टक सिद्धान्त की मुख्य कमी क्या थी ?
a. इसमें केवल 86 तत्व थे
b. यह केवल हल्के तत्वों के लिए ही ठीक से लागू हो पाया
c. इसमें अष्टक त्रिक में विभाजित था
d. उपरोक्त सभी
Q.74. आबंध बनने में इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति होती है | अत: ये विधुत –
a. ऋणात्मक होते हैं b. धनात्मक होते हैं
c. उदासीन होते है d. सभी कथन सत्य है
Q.75. निम्न में कौन हैलोजन समूह का सदस्य है ?
Which of the following is a member of halogen group?
a. बोरन b. ब्रोमीन
c. बेरिलियन d. बेरियम
Q.76. एलुमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है –
The process of forming a thick oxide layer on aluminum is called –
a). जस्तीकरण (Galvanization) b). एनोडिकरण (Anodization)
c). समृधिकरण (Enrichment) d). इनमे से कोई नहीं (None of these)
Q.77. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?
Which of the following is an ionic compound?
a). HCl b).CCl4
c). KCl d). CO2
Q.78. पारा विधुत धारा प्रवाह में उत्पन्न करते है –
Mercury generates electric current through –
a). उच्च प्रतिरोध (high resistance) b). निम्न प्रतिरोध (Low resistance)
c). कोई प्रतिरोध नहीं (No resistance) d). इनमे से कोई नहीं (None of these)
Q.79. इनमे से कौन सी अधातु चमकीला है ?
Which of these non-metals are shiny?
a). सल्फर (Sulphur) b). कार्बन (Carbon)
c). आयोडीन (Iodine) d). ब्रोमीन (Bromine)
Q.80. कौन सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
Which nonmetal is a liquid at room temperature?
a). ब्रोमीन (Bromine) b). पारा (Mercury)
c). तांबा (Copper) d). एलुमिनियम (aluminium)
यहाँ पे क्लिक करें 👆👆👆👆
Wrong shortcode initialized
Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question Bihar Board 10th Science Viral Objective Question