Board Exam 2022 में Topper कैसे बने?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस नए पोस्ट में दोस्तों आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि बोर्ड एग्जाम 2022 में टॉपर कैसे बने दोस्तों आप लोगों का बोर्ड एग्जाम 2022 बहुत नजदीक है और बोर्ड एग्जाम 2022 का टाइम टेबल भी जारी हो चुका है तो अब आप लोगों को वही चीज पढ़ना चाहिए जोकि डायरेक्ट एग्जाम में पूछा जाता है तो दोस्तों हम लोग इस पोस्ट में देखेंगे अभी से पढ़ कर बोर्ड एग्जाम 2022 में टॉपर कैसे बन सकते हैं अभी जो इतने कम समय बचे हैं उस समय में हमें क्या पढ़ना चाहिए हमें क्या करना चाहिए वह सब कुछ हम इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को बताने जा रहे हैं आप लोग इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ लीजिए आपको सभी बातें पता चल जाएगा।
Board exam Mein topper Kaise bane
दोस्तों बहुत स्टूडेंट बहुत अच्छे तरीके से मेहनत तो करते हैं लेकिन उनको पता नहीं होता है जो क्वेश्चन कहां से आते हैं बहुत ऐसे स्टूडेंट होते हैं जिनको अपने सिलेबस तक के बारे में पता नहीं होता है लेकिन वह बहुत पढ़ाई करते हैं बहुत मेहनत करते हैं पढ़ने के ऊपर तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम लोग वही जानेंगे की कि कम से कम समय में अच्छा नंबर बोर्ड एग्जाम 2022 में ला सके।
दोस्तों आप लोगों को मैं नीचे कुछ पॉइंट्स दे रहा हूं यह पॉइंट बहुत महत्वपूर्ण है कि कम से कम समय में आप अच्छे मार्क्स कैसे ला सकते हैं दोस्तों इस पॉइंट को आप लोग अच्छे तरीके से देख लीजिए और इन सभी पॉइंट में जो बताया गया इसे जरूर पालन कीजिए और आप जरूर अच्छे से अच्छे मार्ग ला सकते हैं बोर्ड एग्जाम 2022 में।
All Subjects का तैयारी FREE में करने के लिए यहाँ Click करें। 👈👈👈 |
1. आपने Syllabus के बारे में जानना
दोस्तों बहुत स्टूडेंट को तो सिलेबस के बारे में पता होता ही है और बहुत अच्छे स्टूडेंट होते हैं जिन्हें सिलेबस के बारे में पता नहीं होता है दोस्तों सिलेबस जब तक आप को पता नहीं होगा तब तक आप अच्छे नंबर बोर्ड एग्जाम में नहीं ला सकते सबसे पहले आपको अपने सिलेबस ध्यान में रखना होगा और जो सिलेबस आपको मालूम होगा उसी सिलेबस से आप लोगों को पढ़ना है तो दोस्तों समझ गए आप लोग की सबसे पहले हमें सिलेबस के बारे में पता होनी चाहिए।
2. Time Table जरूर बनाये
दोस्तों दूसरा पॉइंट हम लोगों ने लिया है टाइम टेबल जरूर बनाएं यदि आपको सिलेबस कि पता है तो आप को टाइम टेबल पर अब ध्यान देनी चाहिए जब तक कि आपके पास कोई टाइम टेबल नहीं रहेगा तब तक आप एक अच्छे डायरेक्शन में मेहनत नहीं कर पाएंगे तो दोस्तों टाइम टेबल सबसे पहले होना ही चाहिए जिससे कि आप बोर्ड एग्जाम 2022 में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं तो दोस्तों आप लोग टाइम टेबल जरूर बनाए।
3. सभी Subjects पर जरूर ध्यान दे
दोस्तों तीसरा पॉइंट है सभी सब्जेक्ट पर जरूर ध्यान दें यह पॉइंट बहुत ही आवश्यक है ज्यादातर स्टूडेंट क्या करते हैं कि उन्हें कोई एक सब्जेक्ट में मन लग जाता है और वह उन्हीं सब्जेक्ट को अच्छे तरीके से दो बार तीन बार बना लेते हैं जिससे कि उनका दूसरा सब्जेक्ट पीछे हो जाता है और वह एक अच्छे मार्क्स लाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं तो दोस्तों आप लोगों को यह गलती नहीं करनी है कि एक सब्जेक्ट पर ध्यान दिए जा रहे हैं आप लोगों को सभी सब्जेक्ट पर बराबर ध्यान देना है जिससे किया बोर्ड एग्जाम 2022 में अच्छे नंबर ला सकते हैं।
4. पिछले साल के क्वेश्चन पर ज्यादा ध्यान दें
दोस्तों चौथा पॉइंट हम लोगों ने लिया है पिछले साल का क्वेश्चन पर ज्यादा ध्यान दें दोस्तों आप बोर्ड एग्जाम 2022 के लिए पढ़ाई तो कर रहे हैं लेकिन आपको पता नहीं है एग्जाम में क्वेश्चन कैसे आता है कैसा उसका स्वरूप कैसा होता है दिखने में कैसा लगता है क्या क्या ऊपर में लिखा रहता है कितना समय दिया जाता है यह पूरी जानकारी आपको पिछले साल का क्वेश्चन दे देता है तो दोस्तों पिछले 10 साल का क्वेश्चन आप बना लीजिए क्योंकि पिछले 10 साल के क्वेश्चन जवाब बनाते हैं तो आपको बोर्ड एग्जाम में 30% से 40% तक क्वेश्चन यहां से रहता है।
5. लिखावट पर ध्यान दीजिए
दोस्तों पांचवा पॉइंट हम लोगों ने लिया है लिखावट पर ध्यान दीजिए दोस्तों बहुत ऐसे स्टूडेंट को हमने देखा है की वह बहुत अच्छे नंबर ला सकते थे लेकिन वह अच्छे नंबर नहीं लाए ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इन सभी स्टूडेंट का जो भी अच्छा नंबर नहीं लाए उनका लिखावट अच्छा नहीं था तो दोस्तों आप लोग अपने लिखावट पर ज्यादा ध्यान दें और थोड़ा जल्दी लिखने का प्रयास करें जिससे कि बोर्ड एग्जाम में आप अच्छा नंबर ला सकते हैं।
6. मॉडल पेपर जरूर बनाये (Last 5 Years)
दोस्तों हम लोगों ने छठा पॉइंट लिया है मॉडल पेपर दोस्तों हम लोगों को मॉडल पेपर से यह पता चलता है कि क्वेश्चन कितना आ रहा है और कैसा क्वेश्चन आ रहा है आसान है या भारी है यह सब कुछ मालूम हम लोगों को मॉडल पेपर से ही चलता है तो दोस्तों आप लोग पिछले 5 साल के मॉडल पेपर को अच्छी तरीके से पढ़ लीजिए बना लीजिए जिससे कि आप अच्छे नंबर ला सकते हैं
7. Mobile से बच के
दोस्तों हम लोगों ने सातवां पॉइंट लिया है मोबाइल से बचके इसका मतलब यह नहीं है आप मोबाइल से जो पढ़ाई करते हैं यह छोड़ दीजिए इसका मतलब है कि आप अभी पढ़ाई के अलावा जितना भी चीज मोबाइल से करते हैं उसको कुछ दिनों तक के लिए छोड़ दीजिए जिससे कि आप अच्छे मार्क्स ला सकते हैं जितने भी आप लोग सोशल मीडिया चलाते होंगे जितने भी आप लोग गेम खेलते होंगे यह सब को आप लोग अपने एग्जाम तक कम से कम ना के बराबर खेलें ना के बराबर देखें ठीक है और अपने पढ़ने पर ध्यान सबसे ज्यादा दे।
8. फार्मूला पर भी ध्यान दीजिए
दोस्तों आठवां पॉइंट हम लोगों ने लिया है फार्मूला पर भी ध्यान दीजिए दोस्तों आप यदि फार्मूला पर ध्यान देते हैं तो आपका एक भी नंबर नहीं कर सकता है यदि आपको फर्मूला सटीक की याद हो तब तो दोस्तों फॉर्मूला से गणित में हर 1 साल 30 नंबर से लेकर 40 नंबर तक डायरेक्ट फार्मूले से या कुछ ब्रेन लगाने वाले क्वेश्चन आते हैं तो दोस्तों फार्मूला पर ज्यादा ध्यान देना है।
9. अपने Notes को बार बार पढ़िए।
दोस्तों हम लोगों ने नववा अप्वॉइंट लिया है कि अपने नोट को बार-बार पढ़िए दोस्तों यदि आप अपने से बनाए गए नोट्स को बार बार पढ़ते हैं तो आपके पुराने वाले जितने भी कंसेप्ट होते हैं वह रिपीट होते जाता है और पढ़ने में ज्यादा मन लगने लगता है सेल्फ कॉन्फिडेंस आ जाता है तो जिससे कि हम लोग अच्छे नंबर आसानी से ला सकते हैं।
All Subjects का तैयारी FREE में करने के लिए एक यहाँ Click करें। 👈👈👈 |
10. ऊपर में जितना भी पॉइंट दिया गया है सभी पर जरूर ध्यान दीजिए।
दोस्तों दसमा पॉइंट हम लोगों ने लिया है ऊपर में जो आपको हम लोग 9 पॉइंट बताएं हैं वह पॉइंट पर जरूर आप लोग ध्यान दीजिए और आप जरूर टॉपर बनिए गा।