LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2021|एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2021{LIC आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन}

LIC Aam Aadmi Bima Yojana:-  LIC द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है, जिसके माध्यम से ग्रामीण भूमिहीन परिवारों की मदद की जाएगी। इस नई LIC पॉलिसी के जरिए जीवन बीमा के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। साथियों, हम जिस योजना की बात कर रहे हैं, उसके नाम LIC आम आदमी बीमा योजना 2021 है। यह योजना क्या है? इस योजना का क्या लाभ है? इस योजना के तहत दावा कैसे करें? इस नीति को कैसे लें? हम आपको इसके फायदों और फीचर्स आदि के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आपको हमारे द्वारा पूरी तरह से लिखे गए इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

LIC Aam Aadmi Bima Yojana

LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2021:- 

LIC Aam Aadmi Bima Yojana के अंतर्गत परिवार के मुखिया को और इसके साथ ही परिवार में कमाने वाला एक ही हो उसे LIC द्वारा Providing coverage किया जायेगा. जिसमे की लाभर्थियो को प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा जोकि वार्षिक रूप से किया जायेगा. वही एक खास बात बता दे कि इसके अंतर्गत Accident Death / Death disability policy holder से कोई प्रीमियम नहीं लिया जायेगा.

इस प्लान के तहत अगर लाइफ इंश्योरेंस 30000 रुपये तक है तो इसके लिए हर साल 200 रुपये का प्रीमियम लिया जाता है। जिसमें से सामाजिक सुरक्षा निधि से 50 प्रतिशत प्रीमियम राज्य सरकार/यूटी द्वारा वहन किया जाएगा और अन्य पेशेवर समूह के मामले में शेष 50 प्रतिशत प्रीमियम नोडल एजेंसी/या सदस्य/या राज्य सरकार/यूटी द्वारा वहन किया जाएगा । यदि इस पॉलिसी धारक की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से होती है, तो मृतक के परिवार को 30,000 रुपये की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।

LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2021:- Highlights
  • LIC आम आदमी बीमा योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रों/ग्रामीण क्षेत्रों के निम्न वर्ग के गरीब परिवारों को प्रदान किया जाएगा।
  • यह प्लान न केवल मौत के साथ-साथ विकलांगता लाभ प्रदान करता है, बल्कि यह भी गारंटी देता है कि परिवार में कम से 2 बच्चे बिना ब्रेक के शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं ।
  • इस प्लान के तहत बीमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद नॉमिनी के लिए LIC में क्लेम फाइल करना अनिवार्य है।
  • जिसमें डेथ क्लेम फॉर्म भरकर जमा करना होगा और इसके साथ ही डेथ सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा।
  • क्लेम फॉर्म का सत्यापन अधिकारी द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद क्लेम की गई राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस बीमा योजना के तहत 9वीं से 12वीं के बीच पढ़ने वाले अधिकतम दो बच्चों को 300 रुपये प्रति बच्चे की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत यह स्कॉलरशिप 6 महीने के आधार पर दी जाएगी।
  • बता दें कि अगर रजिस्टर्ड व्यक्ति की मौत दुर्घटना या विकलांगता के कारण होती है तो पॉलिसी के मुताबिक नॉमिनी को 75,000 की रकम मुहैया कराई जाएगी।
Know the amount given under this scheme:- 
प्राकृतिक कारण से मृत्यु 30,000 रूपये
दुर्घटना में पूर्ण रूप से विकलांगता
दोनों आँखों अथवा दो अँगुलियों की विकलांगता
75,000  रूपये
दुर्घटना में एक आँख अथवा एक अंगुली की विकलांगता  37000 रूपये
दुर्घटना में मृत्यु होने पर  75,000 रूपये
इसके लिए कौन कौन कर सकता है आवेदन:- 
  1. ईट भट्टा मजदूर
  2. मोची
  3. मछुआरे
  4. बढ़ाई
  5. बीड़ी मजदूर
  6. हैंडलूम बुनकर
  7. हस्तकला कारीगर
  8. खादी बुनकर
  9. चमड़े का काम करने वाले कारीगर
  10. महिला दर्जी
  11. Physically handicapped self-employed citizens
  12. पापड़ बनाने वाले
  13. दूध उत्पादक
  14. ऑटो चालक
  15. रिक्शा चालक
  16. सफाई कर्मचारी
  17. वन कर्मचारी
  18. शहरी गरीब
  19. कागज उत्पादक
  20. कृषक
  21. आंगनवाड़ी शिक्षक
  22. निर्माण श्रमिक
  23. बागान के मजदूर
Important Document:- 
  • आधार कार्ड
  •  पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • विद्यालय प्रमाण पत्र के साक्ष्‍य
  • वोटर आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Eligibility:- 
  • The applicant must be a permanent resident of India.
  • Applicant’s age should be between 18 to 59 years.
  • The applicant under this scheme should belong to Below Poverty Line (BPL).
  • Under this scheme, rural landless families will also be considered eligible under this scheme.
  • Applicants applying under this scheme should be the head of the family.
  • There should be only one earning person in the applicant’s family.
 अपात्रता के बारे में:- 
  • मानसिक रोग
  • गर्भावस्था या प्रसव
  • आत्महत्या
  • आत्मचोट
  • युद्ध या संबंधित संकट
  • किसी दुर्घटना के कारण होने वाले चिकित्सा का खर्च
  • कानून का उल्लंघन करने वाली अपराधिक गतिविधियां के कारण लगी चोट या मृत्यु
  • खतरनाक खेलों में भाग लेने के कारण लगी चोट या मृत्यु
  • रसायनिक, जैविक या रेडियो एक्टिव हथियारों के कारण लगी चोट या मृत्यु
LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2021 Online Application Process-
  • सर्वप्रथम LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
  • अब LIC के विकल्प पर क्लिक करें आम आदमी बीमा योजना होम पेज में ऑनलाइन आवेदन करें।
  • इस पर क्लिक करते ही आवेदन पत्र सामने खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी LIC आम आदमी बीमा योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें:- 
  • इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, फिर उन्हें पहले LIC की नोडल एजेंसी में जाना चाहिए।
  • वहां से आपको आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • इसके बाद आपको LIC कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा।
  • इस तरह आपका ऑफलाइन आवेदन किया जाएगा।
  • बता दें कि आम आदमी बीमा योजना के बारे में अधिक जानकारी नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके या एसएमएस से प्राप्त की जा सकती है। SMS lichelp to 9222492224 or 56767877 lichelp

Leave a Comment

You cannot copy content of this page