12th Chemistry 3 February Viral Question Bihar Board
1. टिन्डल प्रभाव प्रदर्शित होता है- Tyndall effect is displayed
(A) वास्तविक घोल द्वारा (B) घोल द्वारा
(C) कालॉइड द्वारा (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (C)
2. इंजाइम क्या है ? What is Enzyme ?
(A) कार्बोहाइड्रेट Carbohydrate (B) लिपिड Lipid
(C) प्रोटीन protein (D) उपर्युक्त कोई भी नहीं none of the above
Answer ⇒ (C)
3. निम्न में कौन-सी दवा बुखार को कम करता है ? Which of the following medicine reduces fever?
(A) एनालजेसिक (B) एन्टीबायोटिक
(C) एन्टीपाइरेटिक (D) ट्रैक्वीलाइजर
Answer ⇒ (C)
4. इथेन में कार्बन का संकरण है –
The hybridization of carbon in ethane is
(A) sp3 (B) sp2
(C) sp (D) sp3d2
Answer ⇒ (A)
5. लोहे का मुख्य अयस्क है- Chief ore of Iron is :
(A) मैग्नेटाइट (Fe3O4) Magnetite (B) हेमेटाइट (Fe2O3) Haematite
(C) सिडेराइट (FeCO3) Siderite (D) आयरन पाइराइट (FeS2) Iron pyrite
Answer ⇒ (B)
6. ऐसीटैल्डिहाइड की अभिक्रिया क्लोरीन के साथ होने पर निम्नलिखित
में कौन बनता है ? On reaction of acetaldehyde with chlorine, the following
who becomes
(A) ऐसीटिल क्लोराइड (B) डाइक्लोरोऐसीटिक अम्ल
(C) क्लोरल (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (C)
7. क्लोरोफॉर्म प्रकाश की उपस्थिति में ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया कर बनाता है :-
Chloroform reacts with oxygen in the presence of light to form:
(A) CO2 (B) Cl2
(C) COCl2 (D) CO
Answer ⇒ (C)
संपूर्ण Chemistry Objective Chapter वाइज़ देखने के लिए यहाँ पे click करें
8. निम्न में किस पदार्थ का व्यापारिक नाम फॉरमेलीन है :-
The trade name of which of the following substances is formalin :-
(A) फॉरमिक अम्ल (B) क्लोरोफॉर्म
(C) मिथेनल का 40% जलीय विलयन (D) पाराफॉरमलडिहाइड
Answer ⇒ (C)
9. एसीटल है – is acetal
(A) किटोन (B) डाइ इथर
(C) एल्डीहाइड (D) हाइड्रोक्सीएल्डीहाइड
Answer ⇒ (B)
10. वह कार्बोक्सिलीक अम्ल जो टॉलेन्स अभिकारक को अवकृत करता है :-
The carboxylic acid that degrades Tollens’ reactant is :-
(A) HCOOH (B) CH3COOH
(C) CH3CH2COOH (D) इनमें से सभी
Answer ⇒ (A)
11. क्लोरल का सूत्र है :- The formula for chloral is :-
(A) CHCI3 (B) CH3CICHO
(C) CCI3CHO (D) CHCI2CHO
Answer ⇒ (C)
12. वह यौगिक जिसके साथ इथेनल की अभिक्रिया नहीं होती है –
The compound with which ethanol does not react
(A) HCl (B) Cl2
(C) PCl5 (D) Aq NaHSO3
Answer ⇒ (A)
13. फेनॉल तथा बेन्जोवीक अम्ल में अन्तर किया जा सकता है –
Differentiate between phenol and benzoic acid.
(A) NaHCO3 (B) NaOH
(C) Na (D) A तथा C
Answer ⇒ (A)
14. गुरुत्व पृथक्करण विधि से सान्द्रित किया जाता है :-
Concentration is done by gravity separation method
(A) कैलेमाइन को (B) हेमेटाइट को
(C) कैल्थोपाइराइट को (D) बॉक्साइट को
Answer ⇒ (B)
15. निम्न में से किस अयस्क का सान्द्रण रासायनिक लिचिंग विधि से किया जाता है ?
Which of the following ores is concentrated by chemical leaching method?
(A) गैलेना (B) कॉपर पायराइट
(C) सिनेबार (D) एर्जेनटाइट
Answer ⇒ (D)
16. फेन प्लवन विधि से किस अयस्क का सान्द्रण किया जाता है ?
Which ore is concentrated by froth flotation method?
(A) सिनेबार (B) बॉक्साइट
(C) मालाकाइट (D) जिंकाइट
Answer ⇒ (A)
17. मालाकाइट (Malachite) अयस्क का सूत्र है:-
The formula for malachite ore is
(A) Fe3O4 (B) Mn3O4
(C) NiAs (D) Cu(OH)2.CuCO3
Answer ⇒ (D)
18. इस्पात को लाल तप्त कर धीरे-धीरे ठंढा करने की विधि को कहते हैं
(A) हारडेनिंग (B) एनिलिंग
(C) टेम्परिंग (D) नाइट्राइडिंग
Answer ⇒ (B)
19. कार्बन-अपचयन विधि से निष्कर्षित किया जाता है
(A) Cu (B) Al
(C) Fe (D) Mg
Answer ⇒ (C)
20. आग बुझाने के उपयोग में आने वाला पदार्थ हैं
(A) CHCI3 (B) CCI4
(C) C2H5OC2H5 (D) C2H5OH
Answer ⇒ (B)
21. निम्न में से कौन-सा मैग्नेशियम का अयस्क नहीं है?
(A) काइँलाइट (B) डोलोमाइट
(C) कैलामीन (D) समुद्रीजल
Answer ⇒ (C)
22. जिंक ब्लैंड से जिंक का निष्कर्षण होता है।
(A) वैद्युत अपघटनी अपचयन द्वारा
(B) भर्जन के बाद कार्बन के साथ अपचयन द्वारा
(C) भर्जन के बाद हाइड्रोजन के साथ अपचयन द्वारा
(D) भर्जन के बाद स्व-अपचयन द्वारा
Answer ⇒ (B)
(A) Ti3+ (B) V3+
(C) Cr3+ (D) Sc3+
Answer ⇒ D |
23. निम्न में कौन एक प्रथम संस्करण श्रेणी का तत्त्व नहीं है?
(A) लोहा (B) क्रोमियम
(C) मैग्नीशियम (D) जस्ता
Answer ⇒ C |
24. कौन अधिकतम अयुग्मित इलेक्ट्रॉन वाला होता है ?
(A) Zn+ (B) Fe+
(C) Ni+ (D) Cu+
Answer ⇒ B |
25. [K3Cr(OX)3] में Cr का उप सहसंयोजक संख्या क्या होगी ?
(A) 6 (B) 5
(C) 4 (D) 3
Answer ⇒ A |
26. सामान्य सूत्र CnH2n+2 वाले यौगिक हैं
(A) ऐल्कीन (B) ऐल्काइन
(C) ऐल्केन (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
27. सान्द्र H2SO4 से निर्जलीकरण कर निम्न ऐल्कोहॉल में की 2–ब्यूटीन देता है ?
(A) 2–मेथिल प्रोपीन–2–ऑल (B) 2–मेथिल 1–प्रोपेनॉल
(C) ब्यूटेन–2–ऑल (D) ब्यूटेन 1–ऑल
Answer ⇒ C |
28. C4H10O द्वारा कितने समावयवी ईथर प्रदर्शित करते हैं
(A) 3 (B) 2
(C) 4 (D) 5
Answer ⇒ C |
29. कौन–सा सबसे प्रबल अम्ल है?
(A) CH3OH (B) CH3CH2OH
(C) C6H5COOH (D) C6H5SO3H
Answer ⇒ B |
30. किसमें अधिकतम अम्लीय शक्ति होती है ?
(A) o–नाइट्रोबेंजोइक अम्ल (B) m–नाइट्रोबेंजोइक अम्ल
(C) p–नाइट्रोबेंजोइक अम्ल (D) p–नाइट्रोफिनॉल
Answer ⇒ D |
31. कैल्सियम ऐसीटेट एवं कैल्सियम फार्मेट के मिश्रण के आसवन द्वारा उत्पाद बनता है
(A) फार्मेल्डिहाइड (B) एसीटेल्हिहाइड
(C) एसीटोन (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
32. थाइमीन है :-
(A) 5–मेथिलयूरेसिल (B) 4–मेथिलयूरेसिल
(C) 3–मेथिलयूरेसिल (D) 1–मेथिलयूरेसिल
Answer ⇒ C |
33. क्रास संयुग्मन के साथ तीन विमीय अणु किसमें बनते हैं ?
(A) थर्मोप्लास्टिक (B) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
(C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
12th Chemistry 3 February Viral Question Bihar Board Test
34. निम्न में से कौन पॉलिएमाइड है ?
(A) टेफ्लॉन (B) नाइलॉन–6, 6
(C) टेरीलीन (D) बेकेलाइट
Answer ⇒ B |
35. वह दवाई जो ज्वरनाशी व दर्दनाशक है :-
(A) क्लोरोक्विन (B) पेनिसिलीन
(C) क्लोरोप्रोमाजाइन (D) पैराएसिटीमिडोफिनॉल
Answer ⇒ D |
Wrong shortcode initialized