12th Hindi Model Paper 2022
1. ‘नवरत्न’ समास है- [2019C,I.Sc;2021A,I.Sc.]
(A) द्विगु (B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि (D) द्वन्द्व
Answer ⇒ A
🔥 सभी Test लगाओ 🔥
Test के लिए All the Best 💐💐
Wrong shortcode initialized
2. ‘आजकल’ कौन-सा समास है? [2019A, I.Sc]
(A) तत्पुरुष (B) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व (D) द्विगु
Answer ⇒ B
3. ‘हाथ-पैर’ कौन-सा समास है? [2019A, I.Sc.]
(A) द्वन्द्व (B) द्विगु
(C) तत्पुरुष (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒A
4. ‘ निवास ‘शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ? [2013A,I.A]
(A) निव (B) निवा
(C) निव् (D) नि
Answer ⇒ D
5. ‘निडर’ शब्द में उपसर्ग है- [2011C,I.Sc;2021A,]
(A) नि (B) नी
(C) निड (D) निड्
Answer ⇒ A
6. मुन्नी और मानक की माँ का नाम है- [2021A,I.sc,I.A,I.com]
(A) कृष्णा (B) किशनी
(C) बिशनी (D) विमली
Answer ⇒C
7. “सिपाही की माँ’ एकांकी के अनुसार लड़ाई कहाँ हो रही है ? vvi
(A) लाहौर में (B) वर्मा
(C) बंगाल में (D) जापान में
Answer ⇒B
8. मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है- [2020A,I.A]
(A) ‘रोज’ (B) ‘सिपाही की माँ’
(C) ‘जूठन’ (D) ‘शिक्षा’
Answer ⇒ B
9. कौन-सी रचना अशोक वाजपेयी की है ?(I.Sc,2013A)
(A) टुटी हुई बिखरी हुई (B) उम्मीद का दूसरा नाम
(C) मुकुल (D) त्रिधारा
Answer ⇒ B
10. ‘एक पतंग अनंत में किसकी रचना है ? (2018A)
(A) अशोक वाजपेयी (B) रघुवीर सहाय
(C) विनोद कुमार शुक्ल (D) मुक्ति बोध
Answer ⇒ A
11. पुंडलीक जी ने निर्भिकता किससे सीखी ? (2014C)
(A) गोखले जी से (B) गाँधी जी से
(C) कृपलानी जी से (D) इनमें किसी से नहीं
Answer ⇒B
12. ‘नीलगाय’ शब्द कौन समास है?[2021A,IA.]
(A) तत्पुरुष (B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व (D) द्विगु
Answer ⇒B
13. ‘अन्वेषण’ का संधि-विच्छेद है- (2015A,I.Sc)
(A) अन + एषण (B) अनः + षण
(C) अनु + एषण (D) अनु + षण
Answer ⇒C
14. ‘पुष्प’ का विशेषण है- (Guess-2022)
(A) फुल (B) पुष्पित
(C) पुष्पमाला (D) पुष्पा
Answer ⇒B
15.’अधपका’ शब्द में उपसर्ग है-[2021A,ISel]
(A) अध (B) अधि
(C) अभि (D) अति
Answer ⇒ A
16. बालकृष्ट भट्ट के पिता का क्या नाम था? [2020A, I.Sc.]
(A) देनी प्रसाद भट्ट (B) बेनी प्रसाद भट्ट
(C) टेनी प्रसाद भट्ट (D) सैनी प्रसाद भट्ट
Answer ⇒ B
17. नाटक के प्रारम्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है?
(A) भजन (B) नांदी पाठ
(c)मंगलाचरण (D) आरती
Answer ⇒ B
18. ‘मालती’ किस कहानी की पात्रा है?[12021A,ISc.]
(A) सिपाही की माँ (B) रोज
(C) तिरिछ (D) गौरा
Answer ⇒ B
19.जयप्रकाश नारायण मद्रास में अपने किस मित्र के साथ रूके थे?
(A) गंगा बाबू (B) दिनकर जी
(C) ईश्वर अय्यर (D) भगवान अय्यर
Answer ⇒ C
20.बारहवीं सदी के लगभग तीन सौ वर्ष तक किस वंश का शासन था?
(A) मौर्य वंश (B) चालुक्य वंश
(C) गुप्त वंश (D) कर्णाट वंश
Answer ⇒ D
21. बराज कहाँ बन रहा था? (2008,I.A,I.Sc,I.com)
(A) बेलगाँव (B) अमोलवा में
(C) भितिहरवा में (D) भैंसालोटन में
Answer ⇒ D
22. जे० कृष्णमूर्ति की ‘शिक्षा’ कृति क्या है? (2008A)
(A) संभाषण (B) निबंध
(C) संस्मरण (D) एकांकी
Answer ⇒ A
23. कौन-सी रचना मलयज की नहीं है? (2010A)
(A) जख्म पर धूल (B) संवाद और एकालाप
(C) ‘रामचंद्र शुक्ल’ (D) सुनो राधिक
Answer ⇒ D
24.’बरवै रामायण’ किनकी रचना है?[2021A,I.Sc.]
(A) नंददास (B) सूरदास
(C) तुलसीदास (D) कबीरदास
Answer ⇒ C
25. जायसी के पिता का नाम क्या था? (2021A,I.A)
(A) शेख मुहम्मद (B) शेख ममरेज
(C) शेख परवेज (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
26. रामचरितमानस का प्रधान रस है- (2020A,I.Sc)
(A) वीररस (B) श्रृंगाररस
(C) करुणरस (D) भक्तिरस
Answer ⇒ D
27. ‘ककाल’ क्या है?(2020A,I.A I.sc I.com)
(A) महाकाव्य (B) कहानी
(C) उपन्यास (D) प्रबंधकाव्य
Answer ⇒ C
28. हिन्दी साहित्य में गजानन माधव मुक्तिबोध का उदय कैसे कवि के रूप में हुआ? [2021A,IA.]
(A) प्रयोगवादी (B) प्रगतिवादी
(C) प्रपद्यवादी (D) छायावादी
Answer ⇒ A
29. शमशेर बहादुर सिंह ने किस स्थान से बी०ए० किया?
(2020A,I.A)
(A) इलाहाबाद (C) बनारस
(D) कानपुर (B) दिल्ली
Answer ⇒ A
30. प्रसादजी का जन्म कहाँ हुआ था?(2020A,I.Sc)
(A) इलाहाबाद में (B) पटना में
(C) वाराणसी में (D) लखनऊ में
Answer ⇒ C
31. ‘शिवा बावनी’ में कितने मुक्तक हैं?
(A) पचपन (B) एक सौ बावन
(C) बावन (D) दो सौ बावन
Answer ⇒ C
32 रघुवीर सहाय किस काल के कवि है?
(A) आधुनिक काल (B) रीतिकाल
(C) आदिकाल (D) छायावाद
Answer ⇒ A
33. अज्ञेय द्वारा सम्पादित ‘दूसरा सप्तक’ में एक कवि के रूप में कौन सामने आए थे?
(A) अशोक वाजपेयी (B) मुक्तिबोध
(C) रघुवीर सहाय (D) ज्ञानेंद्रयति
Answer ⇒ C
34.विनोद कुमार शुक्ल ने 1994 से जून 1996 तक किस पद पर रहे?
(A) मुख्य साहित्यकार (B) अतिथि साहित्यकार
(C) मुख्य संयोजक (D) मुख्य सलाहकार
Answer ⇒ B
35. रघुवीर सहाय नई दिल्ली से निकलने वाले किस अखबार के विशेष संवाददाता थे?
(A) नवभारत टाइम्स (B) हिन्दुस्तान टाइम्स
(C). टाइम्स ऑफ इंडिया (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
36. पत्नी बिटिया को क्या करती है?
(A) डाँटती है (B) पढ़ाती है
(C) सुलाती है (D) समझाती है
Answer ⇒ D
37. बातचीत कौन सी विद्या है ?[2020A,I.Sc.]
(A) कहानी (B) निबंध
(C) रेखाचित्र (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
38. कहानी विद्या को आधुनिक रूप देने में किनका स्मरणीय योगदान है?
(A) मोपासाँ (B) चेखव
(C) लोपेज (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
39. ‘गाँव का घर’ कविता के कवि हैं-
(A) अशोक वाजपेयी (B) ज्ञानेंद्रपति
(C) रघुवीर सहाय (D) शमशेर बहादुर सिंह
Answer ⇒ B
40. “जिससे किसी बात के न होने का बोध हो’ उसे कहते हैं- vvi
(A) विधिवाचक वाक्य (B) आज्ञावाचक वाक्य
(C) निषेधवाचक वाक्य (D) संदेहवाचक वाक्य
Answer ⇒ C
41. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं ?
(A) जयप्रकाश नारायण (B) मोहन सकेश
(C) नामवर सिंह (D) बालकृष्ण भट्ट
Answer ⇒ D
42. कीरत सिंह कौन था ?
(A) लहना सिंह का भाई (B) लहना सिंह का चाचा
(C) लहना सिंह का भतीजा (D) लहना सिंह का साथी
Answer ⇒ C
43. संपूर्ण क्रांति क्या है ?
(A) भाषण (B) निबंध
(C) कहानी (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
44. ‘अर्द्धनारीश्वर’ किसकी रचना है ?
(A) दिनकर (B) बालकृष्ण भट्ट
(C) मलयज (D) मोहन राकेश
Answer ⇒ A
45. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी में कुंती कौन है ?
(A) बिशनदेई की बहन (B) सिपाही की माँ
(C) पड़ोसिन (D) मुन्नी की
Answer ⇒ C
46. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किसकी कृति है ?
(A) मलयज (B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) नामवर सिंह (D) जे. कृष्णमूर्ति
Answer ⇒ A
47. ‘तिरिछ’ क्या है ?
(A) अनिष्टकारी उपग्रह (B) छिपकली प्रजाति का विषैला जीव
(C) आतंकवादी संगठन (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
48. ‘उसने कहा था’ कहानी कितने भागों में बँटी हुई है ?
(A) तीन भागों में (B) चार भागों में
(C) पाँच भागों में (D) सात भागों में
Answer ⇒ C
49. भगत सिंह का जन्म किस दिन हुआ था ?
(A) 28 सितंबर, 1907 (B) 28 सितंबर, 1906
(C) 28 नवंबर, 1907 (D) 28 मार्च, 1907
Answer ⇒ A
50. प्रगीत कैसा काव्य है ?
(A) प्रबंध काव्य (B) गीत काव्य
(C) आत्मपरक काव्य (D) इनमें से कोई नहीं
🔥 सभी Test लगाओ 🔥
Test के लिए All the Best 💐💐
Wrong shortcode initialized