Class 12th Hindi 100 Marks Objective Questions 2022
Uncategorized

Bihar Board Class 12th Hindi 100 Marks Objective Questions 2022 ( तुलसीदास ) Inter Exam 2022

Bihar Board Class 12th Hindi 100 Marks Objective Questions 2022 ( तुलसीदास ) Inter Exam 2022  Education Galaxy

1. तुलसीदास के दीक्षा गुरू थे
(A) अग्रदास
(B) नरहरिदास
(C) सूरदास
(D) महादास
Ans. (B)

2. तुलसीदास की पत्नी का क्या नाम था?
(A) विभावरी
(B) रत्नावली
(C) प्रभावली
(D) गीतावली
Ans. (B)

3. “तुलसीदास’ की माता का क्या नाम था?
(A) मुनिया
(B) चुनिया
(C) हुलसी
(D) फूलो
Ans. (C)

4. तुलसीदास का जन्म कब हुआ?
(A) 1540 ई० में
(B) 1543 ई० में
(C) 1545 ई० में
(D) 1550 ई० में
Ans. (B)

5. तुलसीदास का जन्म किस प्रदेश में हआ था?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
Ans. (C)

6. काशी में कितने वर्षों तक रहकर तुलसीदास ने शिक्षा प्राप्त की?
(A) दस वर्षों तक
(B) पंद्रह वर्षों तक
(C) बीस वर्षों तक
(D) पच्चीस वर्षों तक
Ans.(A)

7. ‘रामचरितमानस’ किसकी रचना है?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) नाभादास
Ans. (B)

8. तुलसीदास किस शाखा के कवि है?
(A) राममागी
(B) कृष्णमार्गी
(C) प्रेममार्गी
(D) ज्ञानमार्गी
Ans.(A)

9. दुसरे पद में तलसी ने अपना परिचय किस रूप में दिया है?
(A) निर्बल के रूप में
(B) दाता के रूप में
(C) भिखारी के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)

10. तुलसीदास को किस चीज की भूख है?
(A) यश की
(B) भक्ति की
(C) धन की
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)

11. तुलसीदास के पठित पद किस भाषा में है?
(A) मैथिली
(B) बज्रभाषा
(C) खड़ी-बोली
(D) अवधि
Ans. (D)

12. तुलसीदास ने प्रथम पद में किसकी स्तुति की है?
(A) गणेश जी की
(B) भगवान शिव की
(C) सीता जी की
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.(C)

13. तुलसीदास के दोनों पदों में किस रस की व्यंजना हई है?
(A) वात्सल्य रस
(B) भक्ति रस
(C) रौद्र रस
(D) श्रृंगार रस
Ans. (B)

14. तुलसीदास ने प्रथम पद में अपना परिचयू किस रूप में दिया है।
(A) रामभक्त के रूप में
(B) महाकवि के रूप में
(C) दीन के दुखिया के रूप में
(D) सीता के दास के रूप में
Ans. (D)

15. ‘कबटक अंब अवसर पाई में ‘अंब’ सम्बोधन किसके लिए है?
(A) सीता के लिए
(B) राधा के लिए
(C) अंजनी के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.(A)

16. कौन तुलसीदास के मित्र नहीं थे?
(A) महाराजा मान सिंह
(B) टोडरमल
(C) सूरदास
(D) नाभादास
Ans. (C)

17. कौन-सी रचना तुलसीदास की है?
(A) सूरसागर
(B) विनय पत्रिका
(C) प्रायश्चित
(D) पद्मावत
Ans. (B)

18. कौन-सी रचना तुलसीदास की नहीं है?
(A) पार्वती मंगल
(B) बैराग्य संदीपनी
(C) आखिरी कलल
(D) कवितावली
Ans. (C)

19. ‘कवितावली’ के रचनाकार हैं-
(A) जायसी
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) सूरदास
Ans. (B)

Bihar Board Class 12th Hindi 100 Marks Objective Questions 2022

20. ‘हनुमानबाहुक’ को तुलसीदास की किस कृति का एक अंग माना जाता है?
(A) जानकीमंगल
(B) कवितावली
(C) गीतावली
(D) श्रीकृष्ण गीतावली
Ans. (B)

21. रामचरितमानस का प्रधान रस है
(A) वीररस
(B) श्रृंगाररस
(C) करुणरस
(D) भक्तिरस
Ans. (D)

22. निम्नलिखित में ‘रामचरितमानस’ क्या है?
(A) गीतिकाव्य
(B) गाथा
(C) महाकाव्य
(D) खंडकाव्य
Ans. (C)

23. इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की नहीं है?
(A) कवितावली
(B) बरवेरामायण
(C) गीतावली
(D) राधा-स्तुति
Ans. (D)

24. ‘मानस’ (‘रामचरितमानस’) का रचना समय क्या है?
(A) संवत 1631
(B) सवत 1622
(C) संवत 1480
(D) संवत 1632
Ans.(A)

25. ‘रामचरितमानस’ की भाषा है
(A) मैथिली
(B) संस्कृत
(C) अवधी
(D) ब्रजभाषा
Ans. (C)

26. “विनयपत्रिका’ की भाषा है
(A) अवधी
(B) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)
(C) मैथिली
(D) अंगिका
Ans.(B)

27. तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) राजापुर (बाँदा, उत्तर प्रदेश)
(B) अयोध्या में
(C) हाजीपुर में
(D) प्रयाग में
Ans. (A)

28. तुलसीदास का मूल नाम क्या था?
(A) बमौला
(B) रामबोला
(C) हरिबोला
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)

29. तुलसीदास के शिक्षा गुरु थे
(A) नरहरिदास
(B) रविदास
(C) शेष सनातन
(D) मधुसूदन सरस्वती
Ans. (C)

30. इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की है?
(A) लग्नपत्रिका
(B) प्रणयपत्रिका
(C) सीता स्वयंवर
(D) विनयपत्रिका
Ans. (D)

31. कौन-सी कृति तुलसी रचित है?
(A) ‘उत्तररामचरितम’
(B) ‘रामायण’
(C) ‘रामचरितमानस’
(D) ‘खंजननयन’
Ans.(C)

32. कौन-सी कति तुलसीदास द्वारा रचित नहीं है?
(A) ‘वैराग्य संदीपिनी’
(B) ‘पंचवटी’
(C) ‘बरवैरामायण’
(D) ‘जानकी मंगल’
Ans. (B)

33. पाठयपुस्तक में संकलित तुलसी के पद तुलसीदास की किस कृति से लिए गए है?
(A) ‘दोहावली’ से
(B) ‘रामलला नहछू’ से
(C) ‘कवितावली’ से
(D) ‘विनय के पद’ से
Ans.(D)

34. तुलसीदास किस काल के कवि थे?
(A) आदिकाल के
(B) रीतिकाल के
(C) आधुनिक काल के
(D) भक्तिकाल के
Ans. (D)

Bihar Board 12th ‘ कड़बक’ सम्पूर्ण पाठ Objective

35. कवितावली के रचनाकार है
(A) जायसी
(B) तुलसीदास
(C) कबीर
(D) सूरदास
Ans. (B)

 

37
Created by 7828600b7b1e8c73c83bb67895a80cff?s=32&d=mm&r=gEducation Galaxy

12th Hindi Test (तुलसीदास)

🔥 सभी Test लगाओ 🔥
Test के लिए All the Best 💐💐

1 / 25

1. कौन सी रचना नाभादास ] की है ?

 

2 / 25

2. शिक्षा' शीर्षक संभाषण के वक्ता कौन है ? Vvi (2011A)

 

3 / 25

3. जे० कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन सी रचना है ?

 

4 / 25

4. 'सोना' का पर्यायवाची शब्द क्या होता है ? [2010A]

5 / 25

5. मानक विशनी से दूध की जगह क्या माँगता है ?

 

6 / 25

6. ‘अज्ञान’ में कौन-सा उपसर्ग है?

7 / 25

7. अज्ञेय मूलतः क्या है ?

 

8 / 25

8. अधिनायक कौन है?

 

9 / 25

9. लहना सिंह क्या था ?

10 / 25

10. पनचक्की ‘ कौन समास है?

11 / 25

11.  बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है?

12 / 25

12. सिपाही की माँ’ एकांकी में किसकी कथावस्तु प्रस्तुत की गयी है ?

 

13 / 25

13. माँ की मृत्यु के समय जे० कष्णमति कितने वर्ष के थे ?

 

14 / 25

14.  नामवर सिंह ने बी०ए० तथा एम०ए० की शिक्षा कहा से प्राप्त की ?

 

15 / 25

15. गाँव में अब किसकी धुनें सुनाई नहीं पड़ती है?

 

16 / 25

16. पंचानन’ का संधि-विच्छेद है ।

 

17 / 25

17. पंडई नदी कहाँ तक जाती है ?

 

18 / 25

18. द फार्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम’ किसकी कृति है ?

 

19 / 25

19.  'चतुराई' में कौन-सा प्रत्यय है ? [2009A,I.Sc]

20 / 25

20. हेनरी लो पेज' कहाँ के रहने वाले थे ? [2012A]

21 / 25

21. ‘कछुआ धरम’ किसकी कृति है ?

22 / 25

22. शिक्षा पाठ के रचयिता कौन हैं?

 

23 / 25

23. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है?

24 / 25

24.  जिंदगी का अर्थ क्या है ?

 

25 / 25

25. बोधा कौन था?

Your score is

The average score is 65%

0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *